May 1, 2025

हर्षिता हत्याकांड: दिनेश ने कहा 6 महीने पहले ही रची थी साजिश

0
30
Spread the love

Panipat News : ​हर्षिता दहिया के हत्या के बाद 4 दिन की रिमाण्ड पर बुलाए गए उसके जीजा दिनेश ने अहम खुलासे किए हैं। उसने हत्या की साजिश छ: महीने पहले ही रचने की बात कबूली है । हर्षिता के हत्याकांड मामले की जांच कर रहे ड़ीएसपी देशराज ने बताया कि, 4 दिन रिमांड के दौरान दिनेश ने कबूला कि की हर्षिता की 6 महीने पहले हत्या करने की योजना बनाई थी।

DSP ने बताया कि पिछले महीने दिनेश की सोनीपत कोर्ट में पेशी थी कोर्ट में पेशी के दौरान गोगी उर्फ जितेंद्र दिनेश से मिला था, दिनेश ने जब उससे पूछा— क्या आपने मेरा काम किया या नहीं, तब जितेंद्र बोला दिवाली से पहले आपका काम हो जाएगा। गोगी उर्फ जितेंद्र ने अपने तीन अन्य साथियों रोहित कुलदीप व इरफान के साथ मिलकर हर्षिता की हत्या की।

DSP देशराज ने बताया कि दिनेश व गोगी बड़े गैंगस्टर है और एक दूसरे के काम करते रहते हैं और 6 महीने पहले जेल में इनकी मुलाकात हुई थी। पानीपत पुलिस ने चारों को पकड़ने के लिए टीम बनाकर तलाश शुरू कर दी है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *