May 6, 2025

वैश्य समन्वय समिति के प्रयास की उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने की सराहना

0
vip
Spread the love

Faridabad News, 18 Jan 2019 : फरीदाबाद जिले को एनीमिया मुक्त करने के लिए वैश्य समन्वय समिति द्वारा चलाए जाने वाले अभियान का आज शुभारंभ किया गया। सैक्टर-15 के सरकारी स्कूल से उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने इस कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर फरीदाबाद जिले के विभिन्न संस्थाओं के अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे। इस अवसर पर वैश्य समन्वय समिति के इस अभियान की सराहना करते हुए उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि जिले की छात्राओं को एनीमिया मुक्त करने का संकल्प बड़ी बात है। समाज के लोग मिलकर जब समाज के अंधेरे को दूर करेंगे तभी उन्नत भारत बन सकेगा। इस अवसर पर वीएसएस के संयोजक जेपी गुप्ता, महावीर गोयल, बिजेंद्र बंसल, डा. राकेश गुप्ता, नरेंद्र गुप्ता, वेदप्रकाश बंसल, अनिल गुप्ता, रामकिशोर अग्रवाल, जयप्रकाश गुप्ता, राकेश गुप्ता, ईश्वरदयाल, गौतम चौधरी, अरुण बजाज, ओपी बंसल, बीआर सिंगला, राकेश गर्ग, एमएल अग्रवाल, भगवानदास गोयल, सीमा जैन सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे। इस मुहिम की शुरुआत में वैश्य जागृति मंच का विशेष सहयोग रहा।

उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि सामाजिक संस्थाएं और समाजसेवा में लगे हुए लोग देश की रीढ़ की हड्डी हैं। इन्हीं लोगों व संस्थाओं की वजह से ही देश में करोड़ों लोग लाभांवित होते हैं। उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज कोई जाति नहीं बल्कि एक संस्कृति है। यही कारण है कि वैश्य समाज के हर व्यक्ति के खून में समाजसेवा भरी हुई है। महाराजा अग्रसेन के समय से ही अपनी कमाई का एक हिस्सा दान में लगाने की जो प्रथा चली थी वो आज भी जीवित है। इसके लिए संपूर्ण वैश्य समाज बधाई का पात्र है। वैश्य समन्वय समिति के संयोजक जेपी गुप्ता ने कहा कि वीएसएस अनेक सामाजिक कार्यों में योगदान देती है। एनीमिया मुक्त फरीदाबाद प्रोजैक्ट एक बहुत बड़ा प्रोजैक्ट है और इस पर लगभग 1 करोड़ रुपए खर्च आएगा। यह प्रोजैक्ट 2 से 3 वर्ष में पूरा होगा और बिना किसी से आर्थिक सहायता लिए वीएसएस इसे अपने सदस्यों के सहयोग से ही पूरा करेगी। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत सरकारी स्कूलों की लगभग 20 हजार छात्राएं लाभांवित होंगी। उनकी एनीमिया की जांच की जाएगी तथा एनीमिया ग्रस्त पाए जाने पर मैक्सल फार्मा की ओर से आयरन व पेट के कीड़ों की दवाईयां दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक 3 माह में पुन: जांच की जाएगी ताकि फरीदाबाद जल्द से जल्द एनीमिया मुक्त हो सके। इस अभियान में लगने वाली सारी दवाईयां मैक्सल फार्मा के एमडी वेदप्रकाश बंसल की ओर से दी जाएगी तथा सर्वोदय अस्पताल के डायरेक्टर डा. राकेश गुप्ता का विशेष सहयोग है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *