May 8, 2025

सात दिन लगातार कथा सुनने से कल्याण होता है : रवीन्द्र आचार्य

0
katha
Spread the love

Faridabad News, 26 Dec 2018 : श्रीराम मंदिर तालाब वाली गली ओल्ड फरीदाबाद में आयोजित श्रीमद़ भागवत् कथा में कथा व्यास परम श्रद्वेय काष्र्णि रवीन्द्र आचार्य जी महाराज(बृजधाम गोकुल, मथुरा) ने कथा प्रसंग में महात्म की कथा सुनाई तथा कथा के नियम सात दिन तक कैसे कथा सुने और कथा सुनने से जीवन में क्या बदलाव आते है के बारे में बताया। रवीन्द्र आचार्य जी महाराज ने बताया कि सात दिन लगातार कथा सुनने से धुन्धकारी एक प्रेत था उसकी भी मुक्ति हुई। उन्होनें बताया कि जिस मनुष्य ने जीवन में कभी सत्कर्म नहीं किया, दुराचार परायण जिसकी मनोवृतियां बन गई,क्रोध रूपी अग्रिन में जो हमेशा जलता रहा। ऐसा दुराचारी पापी व्यक्ति भी यदि सात दिन तक भागवत् कथा सुनले तो निश्चित रूप से उसका कल्याण होता है। उन्होनें बताया कि जिसका जीवन सत्य से हीन,जो सत्य भाषण नहीं करता,माता पिता की सेवा नहीं करता और पाप करते करते उसकी मृत्यु हो जाए भागवत् कथा श्रवण से वो मुक्त हो जाता है। उन्होनें बताया कि आज का मनुष्य अपने भागदौड़ भरी जिन्दगी से थोड़ा समय भी भगवान का स्मरण करता है तो निश्चित रूप से उसके जीवन में बदलाव आता है। इस अवसर पर परविन्द्रर मल्होत्रा(शंटी), सचिन शर्मा, अनिल मदान, अजय गर्ग, ओमप्रकाश मंगला, शिव कुमार डालमिया, अमित कपूर, नरेश अग्रवाल, यशंवत शर्मा, ऋषभ बजाज, हेमंत शर्मा,जगदीश विरमानी, ओमप्रकाश मदान, अमित कपूर, सुमित कपूर, टोनी पहलवान, नरेश कुमार खन्ना, देशू खन्ना, अशोक ढीगड़ा, संजय टूटेजा, आपे, उमा शर्मा, रेनू मल्होत्रा, रेखा सिंगला, दीप्ती शर्मा, राधा, निशा, सुधा व पुष्पा शर्मा आदि भक्त उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *