April 30, 2025

गृह मंत्रालय ने त्योहार के दौरान सभी राज्यों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश

0
21
Spread the love

New Delhi News : गृह मंत्रालय ने दीपावली के मौके पर सभी राज्यों को आंतकी घटनाओं को लेकर ज्यादा सतर्क रहने की सलह दी है। वहीं इसके साथ ही गृह मंत्रालय ने ये भी आशंका जताई है कि कुछ विध्वंसकारी त्योहार का मौका उठाकर किसी घटना को अंजाम ना दें।

वहीं इस मामले में गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों से त्योहार को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती का निर्देश भी जारी कर दिया है। उन्होंने अपने निर्देश में कहा है कि सभी भीड़भाड़ वाले इलाके, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और धार्मिक स्थानों पर आतंकियों द्वारा आतंक फैलने की नापाक कोशिश की जा सकती है इसलिए इन तमाम जगहों पर पुलिस बल की विशेष तैनाती की जाए।

गृह मंत्रालय ने राज्य में अलर्ट रहने के दिए निर्देश
इसके अलावा मंत्रालय ने सभी राज्यों को धार्मिक स्थानों पर खास नजर बनाए रखने को कहा है। वहीं मंत्रालय को खबर मिली है कि कुछ शरारती तत्व त्योहार के मौके पर सांप्रदायिक माहौल को खराब करने के लिए धार्मिक स्थान पर उत्तेजक नारेबाजी कर सकते हैं। हालांकि आधिकारियों का कहना है कि आतंकी घटनाओं को लेकर किसी विशेष प्लान की जानकारी नहीं मिली हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *