May 1, 2025

IMSME आफ इंडिया ने अपने सदस्यों के लिये वित्तीय सहायता स्कीम के तहत एमओयू किया साईन

0
25
Spread the love

Faridabad News, 12 Dec 2018 : प्रमुख औद्योगिक संगठन आईएमएसएमई आफ इंडिया ने अपने सदस्यों के लिये वित्तीय सहायता स्कीम के तहत एमओयू साईन किया है। इसके तहत आईएमएसएमई आफ इंडिया के सदस्य 8  से 9  फीसदी की न्यूनतम ब्याज दर पर 75 लाख रूपए की राशि प्राप्त कर सकते हैं।

आईएमएसएमई आफ इंडिया के चेयरमैन राजीव चावला ने बताया कि नई प्रक्रिया उपरांत जहां आईएमएसमई आफ इंडिया की वित्तीय योजनाओं की पुनर्रावृत्ति की गई वहीं व्यवस्था के तहत 75 लाख रूपए की राशि आईएमएसएमई आफ इंडिया के सदस्यों को मिल सकेगी।  श्री चावला ने रहस्योद्घाटन किया कि सदस्य चाहें तो इस राशि को प्री-अप्रूव्ड करा सकते हैं और इसका प्रयोग कैपीटल निवेश के लिये एक वर्ष की समय सीमा में किया जा सकता है।

श्री चावला ने बताया कि कैपीटल मशीनरी, आफिस इक्यूपवमैंट और वर्किंग कैपीटल लिमिट जिनमें सीसी, ओडी और बिल्स डिस्काउंट शामिल हैं, के लिये इस वित्तीय सहायता का लाभ उठाया जा सकता है।

श्री चावला ने जानकारी दी कि आईएमएसएमई आफ इंडिया शीघ्र ही एक स्पेशल गारंटी फंड की घोषणा करेगा जो आकस्मिक अनसिक्योर्ड लोन के समय सदस्यों को गारंटी मुहैया करा सकेगा।

श्री चावला ने आईएमएसएमई आफ इंडिया के सदस्यों से आह्वान किया है कि वे संबंधित योजना का लाभ उठाएं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *