May 7, 2025

विधानसभा चुनाव में मिली जीत ने साबित कर दिया, जनता देश में बदलाव चाहती है : गुलशन बग्गा

0
BB (2)
Spread the love
Faridabad News, 12 Dec 2018 : छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में कांग्रेस को मिली शानदार जीत पर जिला कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष गुलशन बग्गा के एनएच-5 स्थित कार्यालय के बाहर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ो पर नाचकर अपनी खुशी जाहिर की। इस मौके पर गुलशन बग्गा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में मिली जीत ने यह साबित कर दिया है कि जनता देश में बदलाव चाहती है। उन्होनें कहा कि पार्टी के शानदार प्रर्दशन के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की अुगवाई में कांग्रेस के एक एक कार्यकर्ता का योगदान सराहनीय रहा है। गुलशन बग्गा ने कहा कि जनता इन बहरूपियों को पहचान चुकी है जो चुनाव आने पर चिकनी चुपड़ी बाते करते है और जीतने के बाद जनता को उसके हाल पर छोड़ देते है। उन्होनें कहा कि किसान से लेकर देश की रक्षा करने वाले सैनिकों और देश की जनता तक से इस पार्टी ने धोखा दिया है। उन्होनें कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जादू हवा हवाई हो गया है क्योकि उन्होनें भी विकास की जगह सिर्फ जुमले ही दिए है। गुलशन बगा ने कहा कि भाजपा की नाकामियों को देखते हुए भविष्य में  केन्द्र की कुर्सी पर राहुल गांधी विराजमान होगें और हरियाणा में भी कांग्रेस पार्टी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुड्डा की अगुवाई में शानदार जीत दर्ज कराएगी। इस मौके पर सीएस नेगी, डा.आर.के गोयल, अशोक रावल, अनिल कुमार नेताजी, सरदार सुरेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र जयसवाल, रूपा गौतम, एहसान कुरैशी हरियाणा प्रदेश संगठन सचिव, अब्दुल गफ्फार, सोहनलाल बतरा, भरत कपूर, सुर्दशन भाटिया, विनोद शर्मा, इकबाल कुरैशी महासचिव युवा कांग्रेस, के.एल शर्मा, ए.पी शर्मा, इन्दर पाल गुप्ता, एच.के सिंह, अंकित शर्मा, प्रेमपाल भटनागर, जगदीश, राजेन्द्र सिंह, किशोरी लाल, धर्मेन्द्र गोयल युवा नेता, श्रीमति प्रेमलता भटनागर व मदल गोपाल इत्यादि उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *