डीसीपी टैफिक ने वर्ष 2017/18 की होने वाली ट्रैफिक क्वीज के बारे दी जानकारी

Faridabad News : आज ग्रैंड कोलंबस स्कूल में स्कूल असेंबली में पहुंचकर 08.11.17 को इंटर स्कूल रोड सेफ्टी क्विज कंपटीशन का प्रथम चरण के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के संबंध में स्कूली बच्चों को जानकारी दी गई और प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लेने वाले उत्साहित किया गया अंडर एज ड्राइविंग के कारण सड़क दुर्घटनाओं में जनहानि को रोकने बारे किन-किन पहलुओं को अपनाते हुए कमी लाई जा सकती है के बारे में भी चर्चा की गई और स्कूली बच्चों के माध्यम से अभिभावको को भी वाहन चलाते समय यातायात नियमों की पालना करवाने बारे मोटिवेट किया गया।