May 9, 2025

नगर निगम कर्मचारी यूनियन के चुनाव आगामी 29 नवम्बर को, चार उम्मीदवार आजमाएंगे अपना भाग्य

0
56

????????????????????????????????????

Spread the love

Faridabad News, 21 Nov 2018 : नगर पालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा की इकाई नगर निगम सफाई कर्मचारी यूनियन के आगामी 29 नवम्बर को होने वाले चुनाव में चार उम्मीदवार अपना भाग्य आजमाएगें।

गौरतलब है कि 20 नवम्बर को सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान हेतु नामांकन प्रक्रिया हुई थी। जिसमें आज नामांकन वापिसी लिए जाने थे लेकिन किसी भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र वापिस नहीं लिया इसलिए देर सायं चुनाव अधिकारी नरेश कुमार शास्त्री, ब्रजवती, सुनील कुमार चिण्डालिया व नानकचंद खैरालिया ने चारों उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह वितरण किए है। जिनमें क्रमश: बलवीर सिंह बालगुहेर को दो बच्चों की जोड़ी, दलीप बहोत को नंगाड़ा, गुरचरण खाण्डिया को छाता व श्रीनंद ढकोलिया को साईकिल का निशान चुनाव चिन्ह के रूप में दिया गया है। इस चुनाव में नगर निगम के लगभग 3200 सफाई कर्मचारी मतदान कर अपना प्रधान चुनेगें। चुनाव अधिकारी नरेश कुमार शास्त्री ने सभी कर्मचारियों से शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने की अपील की है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *