May 7, 2025

भाजपा सरकार ने जनता से किए झूठे वायदे : मनधीर मान

0
33
Spread the love

Faridabad News, 16 Nov 2018 : गांव औरंगाबाद में युवा समिति एंड एक्स गेम फिटनेस क्लब की तरफ से एक दिवसीय कब्ड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। कब्ड्डी टूर्नामेंट में हरियाणा व यूपी राज्य की लगभग दर्जनभर टीमों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट में कड़ा प्रदर्शन करते हुए पलवल जिले के गांव बहरोला की टीम प्रथम, गांव सौंदहद की टीम दुसरे व गांव औरंगाबाद की टीम तीरसे स्थान पर रही। कबड्डी टूर्नामेंट में फरीदाबाद लोकसभा से बसपा पार्टी के वरिष्ठ नेता मनधीर सिंह मान मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे और कबड्डी टीमों के कैप्टनों के हाथ मिलवाकर टूर्नामेंट शुरु कराया। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए मनधीर मान ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खिलाड़ी ही हमारी उभरती हुई धरोहर है। खिलाडियों ने ही देश का नाम रोशन करने में अहम भुमिका निभाई है। समाज को इस तरह खेलो का आयोजन समय-समय पर करते रहना चाहिए। जिससे खिलाडियो के अंदर छुपी हुई प्रतिभा निखरे और आगे जाकर अपने क्षेत्र व देश का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गूर्जर को नकली व झूठा करार देते हुए भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। मनधीर सिंह मान ने केंद्रीय राज्य न्याय आधिकारिता मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का नाम लेते हुए कहा कि इन लोगों ने उनसे कहा था कि वे उसे छोटा भाई समझकर चलेगें और पार्टी में उच्च पद दिलवाएंगे लेकिन इन सभी उनकी राजनीति को समाप्त करवाने का षडयंत्र रचा, जिस पर वह कामयाब नहीं हुए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार केवल झूठे वायदो की सरकार है और यह सरकार किसी का भला नहीं कर सकती। मान ने कहा कि अब उन्हें बहन मायावती का आर्शीवाद मिला है और वे आज आपके बीच स्नेह रुपी आर्शीवाद लेने आए है। यदि आप लोगों का आर्शीवाद उन्हें मिल गया तो उन लोगों को सबक सिखाने का काम करेंगे और लोगों की छोटी से छोटी से समस्या का समाधान किया जाएगा तथा खेलों की नीतियों में काफी सुधार किया जाएगा। इससे पूर्व टूर्नामेंट आयोजकों व चौहान पाल की तरफ से फुल मालाएं डालकर व पगड़ी बांधकर स्वागत किया गया। कब्ड्डी टूर्नामेंट में गांव बहरोला टीम ने फाइनल में अपनी जगह बनाकर गांव सौंदहद की टीम को हराकर प्रथम पुरुस्कार 71 हजार पर अपना कब्जा किया। दुसरे स्थान पर रही गांव सौंंदहद की टीम ने औरंगाबाद टीम को हराकर दुसरे पुरुस्कार 31 हजार पर अपना कब्जा किया। वहीं तीसरे स्थान पर रही गांव औरंगाबाद की टीम ने रेवाड़ी टीम को हराकर तीसरे पुरुस्कार 21 हजार पर अपना कब्जा किया।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *