May 7, 2025

स्वामी विवेकानंद एसोसिएशन हरियाणा काली मंदिर में दुर्गा पूजा के अवसर पर हवन यज्ञ का आयोजन

0
Sec 29 (1)
Spread the love

Faridabad News, 18 Oct 2018 : स्वामी विवेकानंद एसोसिएशन हरियाणा काली मंदिर में दुर्गा पूजा के अवसर पर हवन यज्ञ का आयोजन पण्डित तरूण भटटाचार्य के नेतृत्व में किया गया। इस हवन यज्ञ में कई बंगाली समुदाय के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लेकर हवन में आहूति दी। इस अवसर पर पण्डित तरूण भट्टाचार ने सभी के कुशलमंगल होने व समाज को और आगे बढने की कामना की। इस अवसर पर साधौन घोष प्रधान पूजा कमेटी, सास्वत चोक्रवती महासचिव पूजा कमेटी, असित दास व एस.बी शाह उपप्रधान, पार्थो रॉय कोषाध्यक्ष, संजय चौक्रवती, प्रोबीर मुखर्जी, प्रणब चक्रवोती, एस.भट्ट, सुधान घोष, शामलडे सहित ने भी संयुक्त रूप से कहा कि यह अवसर बहुत ही खुशी वाला होता है खासकर विद्यार्थियों के लिए क्योंकि उन्हें छुट्टियों के कारण अपने व्यस्त जीवन से कुछ आराम मिल जाता है। दुर्गा पूजा के त्यौहार को बहुत ही अच्छे तरीके से मनाया जाता है और कुछ बडे स्थानों पर मेलों का भी आयोजन किया जाता है। दुर्गा पूजा को बहुत से राज्यों जैसे दृ ओडिशा, सिक्किम, पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा के लोग बहुत ही बडे तौर पर मनाते हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *