May 7, 2025

प्रत्यक्ष चुनाव के विरोध में काली पट्टी बांधकर सभी छात्र संगठनों ने किया प्रदर्शन

0
65
Spread the love
Faridabad News, 15 Oct 2018 : आज जिले के राजकीय महाविद्यालय प. जवाहर लाल नेहरु कॉलेज के गेट पर सभी छात्र संगठनों ने मिलकर विरोध प्रदर्शन किया जिसमे एनएसयूआई, युवा आगाज़, इनसो, दासफी ओर सीवाईएसएस मुख्य थे। सभी छात्र संगठनों ने मिलकर सरकार विरोधी नारे लगाए और अप्रत्यक्ष चुनाव का विरोध किया। आज फरीदाबाद में सबसे बड़े कॉलेज के रूप में नेहरू कॉलेज का नाम है और इसी कॉलेज ने छात्र संघ चुनाव के ज़रिए शहर को बड़े बड़े नेता दिए है जो आज विधायक, सांसद, ओर मंत्री जैसे अहम ओहदे पर विराजमान है लेकिन बीजेपी सरकार और एबीवीपी के अप्रत्यक्ष चुनाव के विरोध में लगभग सभी छात्रों ने दूरी इस कदर बना ली है कि इसी कॉलेज में 64 CR बनने थे जबकि एबीवीपी ओर बीजेपी ने पूरी ताकत जोखने के बाद सिर्फ 29 के लगभग CR बना पाई है जो की 50 प्रतिशत के बराबर भी नही है और तो ओर नेहरू कॉलेज में सिर्फ 2 क्लास में ही चुनाव हो रहे है। आज के युवा बीजेपी के इस अजेंडे को नकार चुका है और आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में इस तानाशाही सरकार को उखाड़ फकेंगे। मौके पर एनएसयूआई से प्रदीप धनखड़,कृष्ण नागर, युवा आगाज़ से जसवंत पंवार, अजय डागर, इनसो से अमर दलाल, रवि शर्मा, दासफी से ललित, अरुण ओर सीवाईएसएस से रवि पांडेय मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *