May 9, 2025

प्रशासन को नहीं बनने दिया जाएगा कठपुतली : विपुल गोयल

0
vipul ji 1
Spread the love

Faridabad News, 14 Oct 2018 : आज सिद्ध पीठ श्री हनुमान मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया व उनके प्रतिनिधि मंडल ने उद्योग मंत्री विपुल गोयल से मुलाकात की। प्रधान राजेश भाटिया ने बताया कि सिद्ध पीठ श्री हनुमान मंदिर पिछले 67 वर्षो से दशहरा मनाता आया है लेकिन धार्मिक संस्थाओ में विधायक सीमा त्रिखा व राज्य मंत्री कृष्णपाल गुजर की ओछी राजनीती के कारण शहर में आपसी भाईचारा समाप्त होता जा रहा है। राजेश भाटिया ने विपुल गोयल को अपने सभी दस्तावेज दिखाते हुए कहाकि प्रशासन को भी यह सभी दस्तावेज दिखा दिए है उसके बाबजूद न जाने किन कारणों से प्रशासन मंदिर को नज़रअंदाज़ करके एक ऐसी संस्था का विधायक के कहने पर साथ दे रही है जो की स्वयं कब्जे की जमीन पर बैठ कर दशहरा पर्व मनाने की बात कह रही है। मंदिर के प्रधान ने कहाकि एक आरटीआई के जवाब में नगर निगम कहा है कि दूसरी संस्था आज भी हमारे कागजों में सील है। व सील बड़खल विधायक के कहने पर ही तोड़ी गई थी। मंदिर के प्रधान ने बताया कि पिछले वर्ष मुख्यमंत्री ने मंच से घोषणा की थी कि जो संस्था दशहरे का आयोजन पिछले 67 सालों से मना रही थी आगे भी वही संस्था मनाएगी लेकिन प्रशासन इन बातो के बाबजूद भी मौन है। इस पर उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने उन्हें आश्वाशन देते हुए कहाकि इस बार सिद्ध पीठ ही दशहरा पर्व मनाएगी। प्रशासन को किसी की भी हाथों की कठपुतली नहीं बनने नहीं दिया जायेगा। उन्होंने तुरंत डीसी से संपर्क किया और उन्हें अनुमति देने की बात कहते हुए पुरे मामले की जानकारी ली और मंदिर को अनुमति देने की बात कही। मंत्री ने मंदिर कमेटी को यह भी आश्वाशन दिया कि वह इस पुरे घटना की जानकारी मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे और अनुमति अवश्य मिलेगी।

इस मोके पर उनके साथ मानक चंद भाटिया ,पूर्व पार्षद राजेश भाटिया,मंदिर के चेयरमैन संजय शर्मा, दशहरा बचाओ कमेटी के अध्यक्ष अमरजीत सिंह भाटिया, सोमनाथ ग्रोवर, वरुण, अजय शर्मा, संजय खत्री, अमर बजाज, अशोक गुलाटी, चन्नी लाल खत्री, प्रदीप भाटिया, संदीप भाटिया, सचिन भाटिया, विकास भाटिया, भरत कपूर, खेम बजाज, तिलक भाटिया,गगन अरोड़ा, गौरव गुलाटी, मन्नू भाटिया, भरत कपूर, अंकित गुलाटी मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *