सशस्त्र सीमा बल की 50 ट्रेनर्स को सावित्री पॉलिटेक्निक की छात्राओं ने वेस्ट मटेरियल को उपयोग में लाने की दी ट्रेनिग

Faridabad News, 10 Oct 2018 : सावित्री पॉलिटेक्निक फॉर वूमेन की छात्राओं तथा फैकल्टी ने सशस्त्र सीमा बल एनआईटी में बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट नेल आर्ट एवं मेहंदी पर एक कार्यशाला का आयोजन किया। जिस का संचालन प्रधानाचार्य श्रीमती कमलेश शाह एवं कोऑर्डिनेटर श्रीमती नीता गोसाई ने किया। इस कार्यशाला में सशस्त्र सीमा बल की लगभग 50 ट्रेनर्स ने भाग लिया। आर्ट एंड क्राफ्ट की फैकल्टी श्रीमती मीना ठाकुर और उनकी छात्राएं महक और शिवांगी ने घर में बेकार पड़ी हुई सामग्री के द्वारा सजावट करना और उन्हें उपयोग में लाने का हुनर सिखाया। दूसरी तरफ ब्यूटी कल्चर की फैकेल्टी श्रीमती मीनू कोहली और उनकी छात्राएं कंचन और शालू ने ब्यूटी के कुछ टिप्स बताएं और ट्रेनर्स को नेल आर्ट के करके भी दिखाया। सशस्त्र सीमा बल के असिस्टेंट डायरेक्टर श्री सुभाष चंद ने अपनी सभी ट्रेनर्स को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें भी वेस्ट मटेरियल का उपयोग में लाना चाहिए और दुसरो को भी सिखने के लिए प्रेरित करें। सशस्त्र सीमा बल की सभी 10 ट्रेनर्स ने इस कार्यशाला में बहुत उत्साह और रुचि में से भाग लिया और कहा कि इस तरह की कार्यशाला भविष्य में भी होनी चाहिए।