May 10, 2025

मंडलायुक्त करेंगी मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

0
7z5bn-bftuo
Spread the love

Faridabad News, 07 Oct 2018 : आज साढ़े दस बजे मंडलायुक्त जी. अनुपमा तिगांव विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा के मतदान केंद्र का निरीक्षण करेंगी। इस बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने बताया कि वह उसके बाद साढ़े 12 बजे बडख़ल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पडऩे वाले मतदान केंद्रों का निरीक्षण करेंगी। उन्होंने सभी बीएलओ और सुपरवाइजर को आदेश दिए हैं कि इस कार्यक्रम में उपस्थित हो, तथा चुनाव से संबंधित स्लोगन व बैनर लगवाना भी सुनिश्चित करे। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सीनियर सेकेंडरी क्लास के बच्चों से मतदाता जागरूकता के संबंध में रैली निकलवाए व सीनियर सेकेंडरी क्लास के बच्चों से इलेक्ट्रोल लिटरेसी क्लब की चुनाव पाठशाला आयोजित भी करवाएं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *