May 1, 2025

खजानी वूमेन्स वोकेशनल इंस्टीट्यूट में रोजगार मेले का आयोजन

0
14
Spread the love

Faridabad News : एनआईटी स्थित खजानी वूमैनस वौकेशनल इंस्टीट्यूट में रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें संस्थान की लगभग 300 छात्राओं ने भाग लिया। इस मेले का आयोजन प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना कार्यक्रम के तहत किया गया । इस मौके पर मुख्य अतिथि पार्षद ममता चौधरी ने फीता काटकर रोजगार मेले की शुरूआत की। इस मौके पर संस्थान के डायरेक्टर संजय चौधरी व समाजसेवी कविन्द्र चौधरी भी उपस्थित थे। इस रोजगार मेले में अंशिका मेकअप स्टूडियो, शिल्पा मेकओवर बाय चॉकलेट, बालीजी ट्रेडस व अनू मेकओवर जैसी जानी मानी कम्मनियों ने भाग लेकर छात्राओं का साक्षात्कार लिया और मौके पर ही सफल प्रत्याशियों को ऑफर लेटर प्रदान किए गए। इस मौके पर पार्षद श्रीमति ममता ने कहा कि वे सफल छात्राओं को बधाई देती है जिन्हें आज ऑफर लैटर दिया गया है और साथ ही साथ वे खजानी वूमैनस वोकेशनल इंस्टीट्यूट की भी तारीफ करते है जिनके उचित मार्गदर्शन से छात्राएं आज इस मुकाम पर पहुंची है। उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां से कुछ सीखकर छात्राएं स्वांवलंबी बन सकती है। इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर संजय चौधरी ने कहा कि पीएमकेवीवाई की सबसे खास बात यह है कि इन छात्राओं की फीस को भारत सरकार द्वारा वहन किया गया। उन्होनें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस योजना की खुले मन से प्रंशसा करते हुए कहा कि इससे छात्राओं में आत्मविश्वास आएगा और उन्हें रोजगार भी मिलेगा इसके अलावा छात्राएं भविष्य में कड़ी से कड़ी प्रतिस्र्पधा को भी आसानी से वे पार कर सकेगीं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *