May 1, 2025

राजकीय महिला महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम उल्लास का आयोजन

0
16
Spread the love

Faridabad News : राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर 16 ए फरीदाबाद में सांस्कृतिक कार्यक्रम उल्लास का आयोजन किया गया। जिसमें सोलो डांस, ग्रुप डांस, गायन, भाशण, कविता पाठन, गजल, भजन गायन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । इसमें छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्षन कर सबका मन मोह लिया।

कार्यक्रम का “शुभारंभ प्राचार्या डा. भगवती राजपूत ने दीप प्रवजल्लन के साथ किया । उन्होंने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि महाविद्यालय शिक्षा का मंदिर है। इसमें आने वाले हर विद्यार्थियों को साफ सफाई व अन्य नियमों का पालन करना चाहिए। प्रतियोगिता का “शुभारंभ सोलो डांस के साथ हुआ। इसमें बीकॉम द्वितीय वर्श की छात्रा सिमरन अली व बीए द्वितीय वर्श की छात्रा मोनिका ने अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। इसके बाद आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने एक से बढकर एक प्रस्तुतियां दी। उल्लास कार्यक्रम के कनवीनर डा. सी.एस. वषिश्ठ दंव समापन समारोह पर विजेता छात्राओं को प्रषस्ती पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल की भूमिका प्राध्यापिका कृश्णा “योराण, अमिता कुमारी, प्रीती रैना, रेनू यादव एवं रमन कुमार ने अदा की। मंच संचालन भाशा प्रयोगषाला की प्राध्यापिका संगीता कंजानी ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की कॉर्डिनेटर डा. भैरवी एवं बलराम यादव सहित अन्य स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे।

ये रहे प्रतियोगिता में विजेताओं के नाम
प्रतियोगिता का “शुभारंभ सोलो डांस से हुआ इसमें सिमरन अली प्रथम एवं मोनिका ने द्वितीय, व रींकी तथा पूजा सोलंकी ने क्रमषः तृतीय स्थान हासिल किया । ग्रुप डांस में काजल व ख्याति वर्मा ने प्रथम व सृश्टी ओर अंषिका ने द्वितीय स्थान हासिल किया। सोलो सांग में प्रथम स्थान सीता थापा व द्वितीय स्थान जया एवं प्रिया शर्मा ने तथा तृतीय स्थान अमरजीत ने हासिल किया । इसके अलावा गु्रप सांग में नेहा वषिश्ठ ओर महिमा सिंह प्रथम स्थान पर रही वहीं संगीत वाद्यन में रेखा एवं निक्की प्रथम एवं द्वितीय स्थान हासिल किया।

कविता पाठन प्रतियोगिता में बीए तृतीय वर्श की छात्रा ज्योति ने प्रथम, बीए द्वितीय वर्श की छात्रा रेखा ने द्वितीय व बीबीए द्वितीय वर्श की छात्रा प्रीती ने तृतीय स्थान हासिल किया। उर्दू कविता पाठन में भी ज्योति ने प्रथम व इम्तियाज जबी ने द्वितीय व अंजली ने तृतीय स्थान हासिल किया। पंजाबी कविता में मुस्कान व संस्कृत “लोकोच्चारण में नेहा वषिश्ठ ने प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं भाशण प्रतियोगिता में सरस्वती ने प्रथम व कविता ने द्वितीय स्थान हासिल किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *