May 1, 2025

वौहरा स्कूल बल्लभगढ़ और लायंस क्लब फरीदाबाद सेंट्रल के सहयोग से नेत्र जांच शिविर का आयोजन

0
11
Spread the love

Faridabad News : बल्लभगढ़़ चावला कॉलोनी में वौहरा स्कूल के प्रांगण में लायंस क्लब फरीदाबाद सेंट्रल और वौहरा स्कूल के सहयोग से बच्चों के लिए नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 500 सौ बच्चों का निःशुल्क आंखों की जांच जर्मन की हाई तकनीक मशीन से की गई।इस कैंप में जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे राजेश कुमार एसडीएम बल्लभगढ़ ने इस कैंप का उद्घाटन किया। लायंस क्लब फरीदाबाद सेंट्रल के प्रधान सीएल जैन ने एसडीएम राजेश कुमार को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में आदर्श नगर थाना एसएचओ मित्रपाल स्पेशल गेस्ट के रुप में पहुंचे। इस मौके पर एसडीएम राजेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि आज के डिजीटल युग की बढ़ती चक्का चौंध में अभिभावक हर समय मोबाइल से लगे रहते है। बच्चें भी अपने माता पिता को देखते हुए मोबाइल मांगते है। बच्चों की आंखें काफी नाजुक होती है। मोबाइल के इस्तेमाल करने से बच्चों की आंख जल्दी खराब हो जाती है। जिसका अभिभावकों को पता भी नहीं चलता । उन्होंने कहा कि अभिभावक बच्चों को मोबाइल न दे। माता पिता यह ध्यान रखें कि बच्चे जब भी टीवी देखे थोड़ा दूर से ही देखे। उन्होंने स्कूल प्रशासन को इस कैंप को लगाने के लिए बधाई दी। इस मौके पर स्कूल के निदेशक ओ0पी0 तिवारी एवं स्कूल के प्राचार्य अजय भट्टाचार्य उपस्थित रहे। लायंस क्लब की ओर से लायंस, रवि वौहरा, आ.के. गुप्ता, राजेश गुप्ता, योगेश गुप्ता (आर.सी.) प्रधान सी.एल जैन, शिव अग्रवाल, एस.एम नागपाल, अनिल अरोड़ा आदि गणमान्य लोग ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त, सर्व श्री वी.एम शर्मा (पूर्व डिस्ट्रीक गर्वनर), अनिल मित्तल (उद्योगपति) भी उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *