May 1, 2025

श्रीकृष्ण का जीवन चरित्र आज भी प्रासंगिक : लखन सिंगला

0
87
Spread the love

Faridabad News : भगवान ने श्रीकृष्ण अवतार में जो जीवन चरित्र निभाया वो आज भी उतना ही प्रासंगिक है, जितना द्वापर युग में प्रासंगिक था। उन्होंने अर्जुन को माध्यम बनाकर जो गीता संदेश दिया, वो आज भी लोगों का मार्गदर्शन कर रहा है। यह बात एचपीसीसी सदस्य एवं पूर्व पार्षद लखन कुमार सिंगला ने जन्माष्टमी के अवसर पर लोगों से कही। उन्होंने फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में दो दर्जन से ज्यादा मंदिरों पर आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत की।

श्री लखन कुमार ङ्क्षसगला ने मंदिरों में आयोजित कार्यक्रमों को भारतीय समाज में धर्म को बचाए रखने के लिए आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि किन्हीं कारणों से व्यक्ति में कोई विकार आने लगते हैं तो धार्मिक आयोजनों से दूर हो जाते हैं। जहां धर्म की चर्चा और भगवान के लीला चरित्रों का चिंतन होता है, वहां बुराई रह ही नहीं सकती। श्री सिंगला ने शास्त्री कॉलोनी, भूड कॉलोनी, गढ़ी मोहल्ला, पुरानी चुंगी, भारत कॉलोनी, सेक्टर आठ, सेक्टर सात, सेक्टर नौ, सेक्टर 10, सीही गांव, सेक्टर 19, ओल्ड फरीदाबाद पथवारी माता मंदिर, न्यू भारत कॉलोनी, हरी नगर, संत नगर, खेड़ी पुल आदि जगहों पर स्थित मंदिरों पर आयोजित जन्माष्टमी कार्यक्रमों में भागीदारी की और माथा टेक कर लोककल्याण के लिए प्रार्थना की।

इन विभिन्न स्थानों पर प्रमुख व्यक्तियों में अमर बंसल, अरुण बजाज, विजय शर्मा, प्रदीप गोयल, नवल किशोर गर्ग, शमशेर तेवतिया, शिव सिंह मलिक, अमित बंसल, नरेश गर्ग, दिनेश तिवारी, एस के शर्मा, अमर ङ्क्षसह, गयालाल गर्ग, विक्रम सिंह, एसके गुलाटी, विरेंद्र शर्मा, मास्टर यादव, चौधरी बलजीत, रामफूल, आर एस डागर, दीपक छाबड़ा, मामचंद, चौधरी रघुबीर, सतीश कुमार, मास्टर रंजीत, मनोज माहौर, कामेश्वर भारती, नरेंद्र ठाकुर, लल्लन गिरी, पप्पू गिरी, योगेंद्र गर्ग, दिनेश पंडितजी, रोशनलाल राणा आदि शामिल रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *