May 1, 2025

कर्म करो और फल की ईच्छा ना करो के मार्ग पर हमें आगे बढ़ना है : गुलशन बग्गा

0
33
Spread the love

Faridabad News : भगवान श्रीकृष्ण ने हमें गीता के जरिए जीवन को बेहतर ढंग से जीने का संदेश दिया। आज उनके जन्मदिवस पर पर उनकी दी गई शिक्षाओं को अपनाकर आगे बढ़ना होगा। यह बात कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष गुलशन बग्गा ने एनएच-1 स्थित सिद्वपीठ हनुमान मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव के दौरान उपस्थित भक्तजनों से कही। इस मौके पर मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया, पूर्व पार्षद राजेश भाटिया, सरदार सुरेन्द्र सिंह, गुलशन भाटिया, अशोक रावल, हरीश कपूर, फ्रटियर समाज के अध्यक्ष सुरेन्द्र अरोड़ा, श्रवण ड़ग, जगन भाटिया, भरत कपूर, रिन्कल भाटिया, संजय शर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस मौके पर गुलशन बग्गा ने मंदिर प्रांगण में भगवान श्रीकृष्ण को झूला झूलाकर उनसे आर्शीवाद लिया और मंदिर में बनाई गई मनामोहक झााकियों की तारीफ की। गुलशन बग्गा ने कहा कि हमें भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से शिक्षा लेते हुए उनके कर्म करो और फल की ईच्छा ना करो के मार्ग पर हमें आगे बढ़ना है। इस अवसर पर बच्चों द्वारा पेश किए गए कार्यक्रमों की सभी ने दिल खोलकर तारीफ की। मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया ने आए हुए अतिथियों को पटका व स्मृति चिन्ह्र भेंट कर सम्मानित किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *