April 30, 2025

क्राइम ब्रांच सैक्टर-30 ने पन्चर गैंग व गाड़ियो के शीशे तोड़कर बैग उड़ाने वाले शातिर गिरोह को दबोचा

0
5
Spread the love

Faridabad News : पुलिस आयुक्त डॉ हनीफ कुरैशी के दिशा निर्देश व ए.सी.पी. क्राईम राजेश चेची की देखरेख में कार्य करते हुये निरीक्षक सतेन्द्र प्रभारी क्राइम ब्रांच सैक्टर 30 व उनकी टीम ने दिनांक 06.10.17 को गस्त के दौरान पंन्चर गैंग व गाड़ियो के शीशे तोड़कर बैग उड़ाने वाले गिरोह के तीन युवको को सूरजकूण्ड गोल चक्कर से धर दबौचा।

गिरफ्तार आरोपीयों का विवरण-
1.रोहित पुत्र अलीमुत्थु निवासी मदनगिरी दिल्ली
2.सागर नायडू पुत्र हरीचन्द्र निवासी मदनगिरी दिल्ली
3.चन्दरू पुत्र पनीर निवासी मदनगिरी दिल्ली

पुलिस टीमः-
1. इंस्पेक्टर सतेंदर सिंह
2. मुख्य सिपाही संदीप कुमार
3. मुख्य सिपाही सोमबीर
4. मुख्य सिपाही संदीप 294

पूछताछ रिपोर्ट व वारदात का तरीकाः-
आरोपीयो ने पूछताछ पर बतलाया की हम तीनो गाड़ियो के शीशे तोड़कर व टायर पन्चर करके बैग व अन्य सामान फरीदाबाद में सोपिंग माल, टाउन पार्क, बाटा चैक एरिया से उड़ाते थे व मारपीट कर छीना झपटी की वारदात करते थे। आरोपी मद्रासी गैंग के सदस्य है। दिल्ली मदनगिरी में रहते है इनके गैंग के सभी सदस्य बड़ी मोटरसाइकिल पर सवार होकर उन गाड़ियों को टारगेट करते जिनमे अकेला आदमी ड्राइविंग कर रहा हो। गाड़ी में कोई बैग या कैश रखा हो। एक या दो बाइक पर उस गाड़ी का पीछा करके मौका लगते ही गुलेल से शीशा तोड़कर या गाड़ी में पंन्चर करके बैग चुरा लेते है। इनके बाकी साथीयों की तलाश जारी है। आरोपी अभी पुलिस रिमांड पर है। आरोपियों ने निम्नलिखित वारदात करना कबूल किया है।

सुलझाई गई वारदातः-

1-FIR no. 574/17 U/S 379B IPC PS sec. 7 Fbd

2-FIR no. 1126/17 U/S 379A IPC Ps central Fbd

3-FIR no. 916/17 U/U 379 IPC Ps central Fbd

4- Fir No. 1024/17 U/S 379 IPC Ps central Fbd

5- Fir No- 1078@17 U/S 379 IPC Ps central fbd

6- Fir No. 194/17 U/S 379 IPC Ps sarai khwaja Fbd

7- Fir No. 458/17 U/S 379 IPC Ps sarai khawaja Fbd

इसके अलावा दिल्ली और ळनतनहतंउ में भी वारदात करते है।

बरामदगीः-
आरोपियों के कब्जे से लैपटाप, कागजात, करीब एक लाख रुपए नकद व सामान बरामद किये गये है।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *