April 30, 2025

प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के राज में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं: राजेश नागर

0
11
Spread the love

पार्षदों व सरपंचों को भ्रष्टाचार पर सतर्क करने के लिए भतौला में आयोजित हुआ जागरुकता शिविर

Faridabad News : ग्रेटर फरीदाबाद के गांव भतौला में आज भारत सरकार के निर्णय के तहत भ्रष्टाचार विरोधी सतर्कता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पार्षद, सरपंच व पंचों को सतर्क किया गया। शिविर में भारत के सतर्कता आयुक्त के सलाहकार डी पी नायक बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।

डीपी नायक ने लोगों को भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग में शामिल होने की अपील की। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ सभी को एकजुट होना होगा। नायक ने जनप्रतिनिधियों को भ्रष्टाचार के खिलाफ सतर्क रहने के बारे में बताया।

इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश नागर ने कहा कि केंद्र व राज्यों की भाजपा सरकारों ने भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टोलरेंस पॉलिसी अपनाई है। पीएम नरेन्द्र मोदी एवं हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के राज में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जा रहा है। जिससे जहां आम जन को लाभ पहुंच रहा है वहीं भ्रष्टाचारियों पर अंकुश लगा है। यही कारण है कि भ्रष्टाचारी एकजुट होकर भाजपा सरकारों के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश करते हैं लेकिन जनता उतने ही तेजी से भाजपा का सहयोग करने के लिए आगे आ रही है। उन्होंने मौके पर मौजूद जनप्रतिनिधियों एवं तिगांव पाल की सरदारी से भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई में एकजुट होने की अपील की।

इस शिविर का संयोजन समाजसेवी रूप सिंह नागर एवं संचालन वी पी नागर ने किया। शिविर में ओरिएंटल इंश्योरेंस मुख्य प्रबंधक एस एस अहमद, सीआरएम आर मुंजाल सहित निगम पार्षद नरेश नंबरदार, पूर्व पार्षद राजेश तंवर, अजयबीर सरपंच भतौला, केसी नागर सरपंच नीमका, कुलदीप नागर सरपंच जसाना, महीपाल आर्य सरपंच मिर्जापुर, संजय भाटी सरपंच भूपानी, भूदत्त शर्मा सरपंच भैंसरावली, उमेद सरपंच भुआपुर, अशोक सरपंच मंधावली, जगत सिंह एडवोकेट जिला पार्षद, शिवकुमार सरपंच सदपुरा, अनिल नागर ब्लॉक मेंबर, बाबू समरवीर नागर, अमरचंद प्रधान किसान संघर्ष समिति, सुभाष चंदीला ब्लॉक मेंबर, अशोक सरपंच बडौली, आनंद ब्लॉक मेंबर, उमेश शर्मा, मुकेश सरपंच चांदपुर, रघुबीर जेलदार, राकेश गर्ग, अमन नागर, साहब सिंह नागर, इन्द्रपाल बीडीओ, देवेन्द्र नागर आदि चौरासी पाल की सरदारी मौजूद रही।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *