May 2, 2025

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को डॉक्टरों ने श्रद्धांजलि

0
22
Spread the love

Faridabad News : सेक्टर 21 स्थित एशियन अस्पताल के सभागार में शुक्रवार को भारतीय राजनीति के अजातशत्रु कहे जाने वाले भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को डॉक्टर और कर्मचारियों ने श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर अस्पताल में दो मिनट तक मौन रखा गया। इस मौके पर अस्पताल के एमडी डॉ.एनके पांडे सहित कई डॉक्टर और कर्मचारियां मौजूद रहे। उनका गुरुवार शाम करीब पांच बजे दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया था। 93 वर्षीय भाजपा नेता पूर्व प्रधान मंत्री का मधुमेह के कारण एक किडनी काम करना बंद कर दिया था। इसके अलावा उन्हों छाती में जकड़न और मूत्रनली में संक्रमण था।

उन्हें 11 जून को एम्स में भर्ती कराया गया था। इस मौके पर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. हलाल अहमद, हृदय रोग के निदेशक डॉ. ऋषि गुप्ता, डॉ. सुबत अखोरी, डॉ. सामान्य रोग विशेषज्ञ डॉ. डीके केसर सहित कई विशेषज्ञ डॉक्टर और कर्मचारी मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *