May 1, 2025

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय वाल्मीकि संगठन द्वारा आयोजित ध्वजारोहन कार्यक्रम

0
25
Spread the love

Faridabad News : स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर अखिल भारतीय वाल्मीकि संगठन द्वारा हार्डवेयर चौक ( अंमबेडकर चौक) एन आई टी फरीदाबाद मे धवजरोहन का प्रोग्राम किया जिसमे अखिल भारतीय वाल्मीकि संगठन के संयोजक व ( प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा) अरविंद सिंह पारछा जी ने बाबा साहब डा. बीम राव अंमबेडकर जी को फूल माला पहनाकर दीप जलाया और तिरंगा लहराया. उनहोने अपने विचारो मे कहा की हमे अजादी के उन वीरो को नमन करना चाहिए जिनकी वजह से आज भारत आजाद है हमे भारत में उनच नीच का भेद भाव खत्म करके अापसी भाई चारा बहड़ाने पर ध्यान देना चाहिए इसी सोच को आगे ले जाने का कार्य अखिल भारतीय वाल्मीकि संगठन कर रही हैं पपोग्राम में जिला फरीदाबाद के प्रधान सुमित खैरवाल, उपपरधान संजय, सचिव रविन्द्र उजीनवाल, सुप्रीम कोर्ट के वकील परवीन गुप्ता वा शुभम गुप्ता जी, जिला अदालत के अधिवक्ता मंच से आर एस भाटी जी व विजय जिंदल, समाज सेवी लीलू राम भगवाना,बहरम चिंडालिाया, सुभाष वालमिकी प्रधान, धर्मवीर ,दिननैय प्रधान, परमौद, प्रीतम, सतिस ढकोलिया, अनिल, सोनु,उमेश वैनिवाल व जिला फरीदाबाद के समसत कार्य करता मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *