May 2, 2025

एलन इंस्टीट्यूट के फंक्शन में 90 गुब्बारे फटे, 15 लोग घायल

0
272
Spread the love

Chandigarh News : सेक्टर-34 में एलन इंस्टीट्यूट के फंक्शन के दौरान लाइट्स में टकराने से करीब 90 नाइट्रोजन गुब्बारे ब्लास्ट होने से इंस्टीट्यूट के पूर्व स्टूडेंट्स सहित 15 लोग घायल हुए। जिन्हें जीएमसीएच-32 में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार यह घटना रविवार शाम की है। एलन इंस्टीट्यूट सेक्टर-34 का एक फंक्शन था। फंक्शन में इंस्टीट्यूट पूर्व स्टूडेंट्स को बुलाकर सम्मानित करता है। फंक्शन के दौरान नाइट्रोजन गैस से भरे गुब्बारे उड़ाने की व्यवस्था की गई थी। जैसे ही गुब्बारे हवा में उठने लगे कि अचानक गुब्बारे गर्म लाइट्स में टकरा गया और एक साथ सभी नाइट्रोजन ब्लास्ट कर गए। इस दौरान 15 लोग झुलस गए।

सूचना के बाद पुलिस अौर एंबुलेंस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को पुलिस व इंस्टीट्यूट की गाड़ियों की मदद से जीएमसीएच-32 में पहुंचाया गया। ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने बताया कि कुछ लोग 10 से 20 प्रतिशत व कुछ मामूली जख्मी हुए हैं। सभी का इलाज जारी है, सब सुरक्षित हैं। पुलिस द्वारा घायलों से बयान लेने के बाद सामने आया कि इस मामले में किसी की भी लापरवाही नहीं है। फिलहाल किसी तरह का केस नहीं दर्ज किया है। जांच कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार हादसे में घायलों को हाथ, गर्दन व माथे पर जख्म पहुंचे हैं। घायलों में 10 स्टूडेंट्स व 5 स्टाफर शामिल हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *