May 2, 2025

राजकीय माध्यमिक विद्यालय डबुआ पाली रोड़ को दिए 15 पंखे

0
7z5bn-bftuo
Spread the love
Faridabad News : डबुआ पाली रोड़ स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय को बजाज इलेक्ट्रीकल और पीएमबी इंटरप्राइजेज ने अपने सीएसआर(कम्पनी सोशल रिस्पोनसिबिलटी )अभियान के तहत संयुक्त रूप से 15 पंखे(48इंच) के भेंट किए। यह पंखे स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमति अनिता बजाज की उपस्थित में दिए गए। पीएमबी इण्टरप्राईजेज के वाई.पी भूटानी ने बताया कि स्कूल की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए यह पंखे भेट किए गए ताकि बच्चों को गर्मी ना लगे और वे पढ़ाई ठीक ढ़ग से कर सकें। उन्होनें कहा कि स्कूल में पढ़ने वाले यह छोटे छोटे बच्चे देश का भविष्य है इसलिए हमें इन्हें ऐसा वातावरण और संस्कार देने चाहिए ताकि यह बच्चे आगे चलकर हर कठिनाई का सामना पूरी ताकत से करें और देश का नाम रोशन कर सकें। स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमति अनिता बजाज ने कहा कि वे बजाज इलेक्ट्रीकल के कम्पनी के वाईस प्रैसीडेंस अरूप डे,जनरल मैनेजर करन कालरा और पीएमबी इण्टरप्राईजेज के यशपाल भूटानी का दिल की गहराईयों से धन्यवाद करती हूं जिन्हानें बच्चों के लिए इतना सोचा और पंखे दिए। उन्होनें कहा कि हमारा कर्तव्य बच्चों को अच्छी शिक्षा देना है,लेकिन जब समाज के संपन्न लोग इन छाटे छोटे गरीब बच्चों की भलाई और भविष्य के बारे में सोचते है और अपनी नेक कमाई से ऐसे समाजसेवा के काम करते है तो शिक्षकों के  मनोबल में भी बेतहाशा वृद्वि होती है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *