May 1, 2025

15 वर्षीय शिव भक्त को धर्मबीर भड़ाना ने स्मृति चिन्ह् देकर किया सम्मानित

0
3
Spread the love

Faridabad News : सावन की बहार और जोश से भरपूर शिव भक्तो का तांता आज पूरे शहर मे लगा रहा। अलग-अलग स्थानों से लोग डांक कांवड़ एवं पैदल कांवड़ लेकर अपने गंतव्यों तक पहुंचे और भोले के चरणों में जल चढ़ाया। जिसके चलते पूरा शहर भोले के रंग में रंगा हुआ दिखाई दिया। ऐसा ही कुछ नजारा सैक्टर-48 के हनुमान मंदिर में देखने को मिला जहां, एसजीएम नगर से कांवड़ लेने गई टीम जल लेकर लौटी और शिवरात्रि के पावन पर्व पर जल चढ़ाया। इनमें एक 15 वर्षीय युवा शिवम सोनी भी डांव कांवड में शामिल हुआ। उसकी हिम्मत एवं हौसलाफजाई को देखते हुए आप नेता धर्मबीर भड़ाना ने युवक को माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि यह भोले का ही वरदान है कि नए-नए युवा भी जोश और उत्साह के साथ डाक कांवड़ लेकर आ रहे हें। उन्होंने कहा कि शिवरात्रि की अलग महिमा हे और सावन माह में कांवड़ लाने का विशेष महत्व होता है। इससे भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों पर विशेष कृपा बरसाते हैं। इस मौके पर धर्मबीर भड़ाना ने डाक कांवड़ लेकर लौटे शिव भक्तों से अपील भी कि, कि वे धर्म और आस्था के साथ खिलवाड़ न करें। जिस प्रकार कुछ असमाजिक तत्व डाक कांवड़ के नाम पर गुंडागर्दी करते हैं, वह पूरी तरह से गलत है। गंगा मैया से जल लाकर भगवान शिव के चरणों में अर्पण में श्रद्धा एवं उदारता और सच्चे मन से भक्ति भाव को होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के प्रयासों की भी सराहना की और कहा कि जिस प्रकार से भक्तों की भारी भीड़ को रास्ता देना और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखा वह महत्वपूर्ण है, इसमें फरीदाबाद पुलिस की भूमिका सराहनीय है। इस अवसर पर उन्होंने कांवड़ लेकर लौटी समस्त टीम शिवम सोनी, दिनेश गुर्जर, संदीप गुर्जर, महेन्द्र गुर्जर, अमित, मिंटू, सोनू, हिमांशु, बल्लू टेलर, प्रमोद गुर्जर, राहुल, धर्मेन्द्र सौरोत, मुन्ना प्रधान आदि को बधाई और उनके भविष्य की मंगल कामना की।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *