April 30, 2025

सभी बच्चों का टीकाकरण पूरा करके मिशन इन्द्रधनुष को सफ़ल बनाए : कृष्णपाल गुर्जर

0
51
Spread the love

Faridabad News : नवजात शिशुओं के लिए आवश्यक सात प्रकार के जीवनरक्षक टीकों से सम्बंधित सघन मिशन इन्द्रधनुष का आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गुजरात के वडऩगर से किए गए उदघाटन समारोह का लाइव प्रसारण कार्यक्रम जिलें मे स्थानीय बादशाह खान सामान्य अस्पताल के प्रांगण में केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर व मुख्य अतिथियों की देख रेख में आयोजित किया गया।

इस मौके पर बडखल के विधायक सीमा त्रिखा, एनआईटी के विधायक नगेन्द्र भडाना, उपायुक्त समीर पाल सरो, बल्लबगढ़ के एसडीएम एवं नगर निगम बल्लबगढ़ जोन के संयुक्त आयुक्त अमरदीप जैन, ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम जोन के संयुक्त आयुक्त सतबीर मान तथा जिला सिविल सर्जन डा. गुलशन राय अरोडा प्रमुख रूप से उपस्थित थे। श्री गुर्जर ने कई नन्हे बच्चों को पोलियो की दवा की ड्राप्स पिला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने वडनगर से देश की जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि जन आदोलन रूपी यह मिशन आज देश के 24 राज्यों,173 जिलों व 17 बडे शहरों में विशेष रूप से शुरू किया गया है। सघन मिशन इन्द्रधनुष के फलस्वरूप नौनिहालों को लगाए जाने वाले सात प्रकार के रोग प्रतिरोधक टीके उनका सफल, सुंदर, उज्जवल एवं सशक्त जीवन बनाने में मददगार होंगे। इनसे तपेदिक, रतसरा, डीपीटी, रोतई, पोलियो व हाईपेटेटिस जैसी सात प्रकार की बिमारियां दूर रहेंगी। श्री मोदी ने रिमोट से बटन दबा कर मिशन को लांच किया। उन्होने जनआह्वान किया कि बच्चे इस मिशन के लाभ से वंचित न रहने पाएं।

श्री गुर्जर ने कार्यक्रम में उपस्थित जिला के चिकित्सकों, नर्सिग स्टाफ, एएनएम व आशा वर्कर्स आदि को स बोधित करते हुए कहा कि वे शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों मे भी दो वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों का टीकाकरण पूरा करके मिशन की सफलता को सुनिश्चित करे। श्री गुर्जर ने कार्यक्रम मे उपस्थित चिकित्सा जगत से जुडी सभी महिलाओं को करूआ चौथ व्रत पर्व की शुभकामनाएं भी दी। विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि मॉ भारती की गोद में सभी नन्हे बच्चे स्वस्थ रहें और बिमारिया उनसे दूर रहें। अत: प्रधानमंत्री श्री मोदी ने इस मिशन के रूप में सुन्दर सपना संजोया है।

उपायुक्त श्री सरो ने मंत्री श्री गुर्जर, विधायक श्रीमति त्रिखा व श्री भड़ाना का स्वागत व आभार जताते हुए सभी स बंधित चिकित्सा अधिकारियों व नर्सिंग स्टाफ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिला सिविल सर्जन डा. अरोडा ने भी मुख्य अतिथि का स्वागत व आभार व्यक्त करते हुए इस मिशन की सफलता बारे आवश्यक रिपोर्ट प्रस्तुत की।

कार्यक्रम में पीएमओ डा.राजीव बातिश, डा. रमेशचन्द्र, डा. रामभगत, डा .संजीवभगत, डा.वीरेन्द्र यादव, डा.संदीप अग्रवाल, डा.नवदीप सिंगल तथा भाजपा नेता संजू चपराना व रमन जेटली सहित अनके गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *