May 1, 2025

स्टारेक्स विश्वविद्यालय में शिक्षण सत्र का शुभारम्भ

0
6
Spread the love

Gurugram News : भारतीय संस्कृति एवं परम्परा का अनुसरण करते हुए आज दिनांक 27.07.2018 को ‘गुरू पूर्णिमा’ के अवसर पर स्टारेक्स विश्वविद्यालय, गुरूग्राम में नवीन शिक्षण सत्र का शुभारम्भ आर्य समाज के विख्यात विचारक एवं प्रचारक श्री कन्हैयालाल आर्य द्वारा वैदिक मन्त्रोच्चार के साथ यज्ञ करके किया गया। यज्ञ समाप्त होने के कुछ समय उपरान्त विश्वविद्यालय के ‘अमर-कृष्ण सभागार’ में ओरिएन्टेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. एस.एल. वशिष्ठ ने विभिन्न संकायों में कार्यरत सभी प्राध्यापकों/प्राध्यापिकाओं से छात्रों को परिचित कराया। फिजिकल साइंस की डीन डॉ. दिव्या त्यागी ने हॉल में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय के नियमों, उपनियमों की जानकारी दी। इसके पश्चात विश्वविद्यालय के डिप्टी लाईब्रेरियन श्री रतनेश शर्मा ने ‘महात्मा बुद्ध केन्द्रिय पुस्तकालय’ में उपलब्ध सुविधाओं से सभी विद्यार्थियों को अवगत कराया। प्रो. पी.सी. पोपली ने विश्वविद्यालय में होने वाली विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों से, डॉ. शालिनी जौहरी ने सवोंच्च न्यायालय के रेगिंग विरोधी निर्देशों से, परीक्षा नियन्त्रक ने परीक्षा सम्बन्धी नियमों से एक-एक करके उपस्थित छात्रों को अवगत कराया। इसी समय डॉ. कुलदीप सिंह ने व्यक्तित्व विकास कार्यक्रमों और श्री विनोद कुमार राणा ने परिवहन सुविधाओं की जानकारी भी दी।  अन्त में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अशोक दिवाकर ने कहा कि यह विश्वविद्यालय अनुदान आयोग व हरियाणा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय है। उन्होंने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय अपने सामाजिक दायित्वों के प्रति सचेत है और भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही यह विश्वविद्यालय अपनी विशिष्ट पहचान बनाने जा रहा है। इस कार्यक्रम के अन्त में विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ. एस.एल. वशिष्ठ ने विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों को इस विश्वविद्यालय के चयन के लिए धन्यवाद दिया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *