May 2, 2025

चोरों ने लक्ष्मी नारायण मंदिर के दान पात्र का ताला तोड़ चुराया चढ़ावा

0
full10089
Spread the love

Faridabad News : बीती रात ग्रीन फील्ड कालोनी स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में अज्ञात चोरों ने दान पात्र का ताला तोड़ कर,अंदर रखे दान के हजारों रूपए चोर चोरी करके ले गए, इसके अलावा वहां लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को भी अपने साथ ले गए। इस मामले में ग्रीन फील्ड कालोनी, पुलिस चौकी इंचार्ज राजेश बागड़ी का कहना हैं कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर, इसके आगे की कार्यवाही शुरू कर दी हैं।

मंदिर एसोसिएशन के महासचिव विनोद सहगल का कहना हैं कि शुक्रवार को रोज की तरह लक्ष्मी नारायण मंदिर का गेट रात के साढ़े नौ बजे बंद कर दी गई थी। जब प्रात : साढ़े पांच बजे के मंदिर को खोलने आए तो देखा कि मंदिर के मेन गेट का ताला टुटा पड़ा हैं। आगे बढ़ कर जब वह मंदिर के अंदर गए तो देखा कि दान पात्र के भी ताले टूटे हुए हैं। उनका कहना हैं कि मंदिर के दान पात्र में तक़रीबन 60 -70 हजार रूपए होंगें , चोर सभी के सभी रूपए लेकर फरार हो गए और सिर्फ सिक्के वही छोड़ गए। सवाल के जवाव में उनका कहना हैं कि पिछले कई महीनों से दान पात्र को खोला नहीं गया था, इस कारण से उसमें इतने सारे पैसे इकठ्ठे हो गए थे। उनका कहना हैं कि इसके अलावा मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर भी अपने साथ ले गए जिसकी कीमत तक़रीबन 25 हजार रूपए हैं, उनमें तो चोरों की हरकते कैद हो गई थी। इस चोरी की शिकायत उन्होनें ग्रीन फील्ड कालोनी के पुलिस चौकी में दे दी हैं। इस मामले में चौकी इंचार्ज राजेश बागड़ी का कहना हैं कि उन्होनें ने मौके का जायजा ले लिया हैं और उनकी शिकायत भी आ गई और मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं, पुलिस इसके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *