May 1, 2025

भारतीय जनता पार्टी पूर्वाचंल प्रकोष्ठ मेवला मण्डल द्वारा मनाया गया वार्षिक सम्मेलन

0
24
Spread the love

Faridabad News : भारतीय जनता पार्टी पूर्वाचंल प्रकोष्ठ मेवला मण्डल द्वारा अपना वार्षिक सम्मेलन शिव दुर्गा विहार बढख़ल विधानसभा क्षेत्र धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बढख़ल विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री श्री संदीप जोशी एवं पूर्वाचंल प्रकोष्ठ के महामंत्री राकेश श्रीवास्तव, अध्यक्ष ओमप्रकाश, ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष हरेन्द्र भडाना भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्वांचल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री राम नरेश सिंह ने की। इस अवसर पर आये हुए अतिथि का स्वागत  सागर झा, आनंद कश्यप, अजित मिश्रा, ए के मिश्रा, प्रत्युष श्रीवास्तव, विकास श्रीवास्तव  द्वारा किया गया। इस अवसर भजन संध्या का भी आयोजन किया गया।

इस मौके पर सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए विधायिका श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि देश व प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जो मुकाम हासिल किया है उसमें भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो कहा वह किया है इसको देश व प्रदेश की जनता बखूबी समझ चुकी है और आज जो योजनाएं जनता को मिल रही है उससे जनता पूरी तरह से संतुष्ट भी है। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री श्री संदीप जोशी एवं पूर्वांचल प्रकोष्ठ के महामंत्री श्री राकेश श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से कहा भाजपा में पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को जो मान सम्मान मिल रहा है उससे पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रफुल्लित है और वह भाजपा के दिशा निर्देश पर चलते हुए पार्टी को मजबूत बनाने का काम कर रहे है। इस अवसर पर अध्यक्ष राम नरेश सिंह ने कहा कि पूर्वांचल प्रकोष्ठ समाज का राजनीति में अपना महत्वपूर्ण योगदान है और भाजपा ने जो सम्मान पूर्वांचल समाज को दिया है उससे पूर्वांचल समाज सदैव भाजपा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेेगा इसका हम वादा करते है। इस कार्यकम की सफलता पर अध्ध्यक्ष श्री राम नरेश सिंह ने सभी सभी पूर्वांचल समाज के लोगों का आभार जताया।

इस मौके पर  कमल शर्मा, बुधराम भडाना, रवि भडाना, गौतम मौर्या, गौरव, अतुल कुमार (गायक), कृष्ण गोपाल (गायक), अनिल मिश्रा, ओमप्रकाश ओझा, अध्यक्ष युवा मोर्चा जगजीत बिष्ठ, गौतम मोर्या, नारायण वर्मा,  शैलेश सिंह, रंजीत,  मिलिंद चौबे, सतेन्द्र सिंह, अंजु श्रीवास्तव, सविता सिंह, प्रीति बाला, प्रियंका सहित अन्य समाज के लोग उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *