May 2, 2025

पार्षद जितेन्द्र भड़ाना और एसओएस सोसाइटी ने बांटे 56 गरीब परिवारों को गैस सिलेंडर,चूल्हा व पूरी किट

0
2
Spread the love
Faridabad News : एसओएस के संस्थापक हरमन माइनर के जन्मदिन के मौके पर आज गुरूकुल की श्रद्वानन्द बस्ती में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि वार्ड-21 के पार्षद चौ.जितेन्द्र भड़ाना(जित्ते) उपस्थित थे। इसके अलावा एसओएस सोसाईटी की तरफ से मोनिका दास और रियाज पठान भी विशेष रूप से मौजूद थे। इस अवसर पर एसओएस सोसाइटी और पार्षद जितेंन्द्र भड़ाना ने संयुक्त रूप से लगभग 56 गरीब परिवार को गैस सिलेंडर,चूल्हा व पूरी किट वितरित की। इस मौके पर जितेन्द्र भड़ाना ने कहा कि हरमन माइनर वो इंसान थे जिन्होंनें अपना पूरा जीवन लोगों की भलाई और सेवा में निकाल दिया। उन्होनें कहा कि आज उस महान इंसान को पूरा विश्व सम्मान की दृष्टि से इसलिए देखता है कि वे संसार छोडऩे के बाद भी ऐसा कुछ कर गए कि गरीबों और बेसहाराओं का भला हो सके। जितेन्द्र भड़ाना ने कहा कि में  आज उन परिवारों को बधाई देता हुं जिन्हें गैस चूल्हा और किट मिली है। उन्होनें कहा कि आज के बाद इन इन परिवारों की महिलाओं को धुंए में खाना नहीं बनाना पड़ेगा और ना ही प्रदूषण फैलेगा। उन्होनें कहा कि अब महिलाओं को खाना बनाने में समय भी कम लगेगा और खाना बनाने में जो कठिनाई आती है वो भी नहीं आएगी। इस अवसर पर एसओएस सोसाइटी के मोनिका दास ने कहा कि हरमन माइनर जी के जन्मदिन पर गरीबों को गैस किट बांटकर जो खुशी मिल रही है उसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। उन्होनें कहा कि महिलाओं के चेहरे पर खुशी देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो हरमन माइनर जी का आर्शीवाद उन्हें मिल गया हो। इस मौके पर गैस किट पाने वाली महिलाओं ने पार्षद जितेन्द्र भड़ाना और एसओएस सोसाइटी का धन्यवाद किया। उन्होनें कहा कि जितेंन्द्र भड़ाना गरीबो का सच्चा सेवक जिसमें गरीब परिवार की महिलाओं के दुख दर्द भांपते हुए इस नेक कार्य को अंजाम दिया। इस अवसर पर मायाराम प्रधान,अशोक नेता, राजू प्रधान, अजय सिंह प्रधान दयाल बाग, सतीश भड़ाना, किसोरी, सेवाराम, कैलास प्रधान राजेश आर्य, अनिता देवी, बिमला, आशा, माला,व लेखराज प्रधान जी व अन्य बस्ती के गणमान्य लोग मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *