May 7, 2025

जीवा संस्थान द्वारा फरीदाबाद पुलिस को पैट्रोलिंग के लिए भेंट की गई बुलेरो

0
12
Spread the love

Faridabad News : जीवा संस्थान द्वारा फरीदाबाद पुलिस को पल्ला चौकी एरिया में पैट्रोलिंग के लिये दी गई बुलेरो कोए श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री अमिताभ सिंह ढिल्लों ने भा.पु.से ने जीवा पब्लिक स्कुल से हरी झण्डी दिखाकर पल्ला चौकी एरिया में रवाना किया गया।

इस मौके पर पुलिस आयुक्त महोदय ने जीवा स्कुल में पौधारोपण करके कार्यक्रम की शुरुआत की। स्मार्ट पुलिसिंग के अन्तर्गत चलाये गये अभियान ’’आपकी सुरक्षा आपके साथ’’ के तहत पुलिस पब्लिक पार्टनरशिप कार्यक्रम के अनुसार पुलिस आयुक्त महोदय और जीवा सस्थान के चैयरमैन ऋषि पाल चौहान ने पल्ला चौकी एरिया मे पेट्रोलिंग के लिए दी गई कार को हरी झडंी दिखाकर रवाना किया।

पुलिस आयुक्त ने अपनेे संबोंधन में कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए हम सभी को अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए जिससे की फरीदाबाद को हरा भरा बनाया जा सके। इस मौके पर आयुक्त महोदय ने पुलिस विभाग को जीप समर्पित करने के लिए जीवा संस्थान का धन्यवाद किया।

जीवा संस्थान के चेयरमैन ऋषि पाल चौहान ने कहा कि हमें पुलिस का समय-समय पर अपने सामर्थ्य के अनुसार सहयोग करना चाहिए जिससे कि पुलिस हमें व हमारे क्षेत्र को पूरी तरह से सुरक्षा मुहैया करवा सके । ऋषि पाल चौहान ने बताया कि जैसे देश की सीमाओं पर सैनिक डटे रहते हैं व देश की सीमाओं की व देशवासियों की रक्षा करते हैं ठीक उसी प्रकार पुलिस नगरवासियों की सुरक्षा में अपना दिन -रात एक कर देती है इसलिए हमें अपने सामर्थ्य अनुसार समय-समय पर पुलिस विभाग का सहयोग करना चाहिए जिससे पुलिस विभाग हमें पूरी सुरक्षा समय रहते मुहैया करवा सके ।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम में डीसीपी सेंट्रल श्री भूपेंद्र सिंह, एसीपी सराय यशपाल खटाना, एसीपी जयप्रकाश थाना सरायख्वाजा के एस एच ओ महेश व पल्ला पुलिस चौकी के इंचार्ज बसंत कुमार के अलावा जीवा संस्थान के चेयरमैन ऋषि पाल चौहान, जीवा आयुर्वेद के डायरेक्टर डॉक्टर प्रताप चौहान ,जीवा ग्रुप के डायरेक्टर मधुसूदन एवं प्रमुख समाज सेवी एवं शिक्षाविद प्रेम नारायण शास्त्री, सुनील सिंह, एस के सिंह, सुरेंद्र सिंह, गिरीश कुमार, नरेश कुमार, ज्योति संग व जीवा संस्थान के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *