May 1, 2025

श्री सिद्धदाता आश्रम पहुंचे प्रसिद्ध कथावाचक श्री मोरारी बापू

0
16
Spread the love
Faridabad News : श्री रामानुज संप्रदाय के तीर्थ क्षेत्र श्री सिद्धदाता आश्रम में आज विश्व प्रसिद्ध रामकथा वाचक श्री मोरारी बापू जी पहुंचे। उन्होंने यहां श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम में पूजन किया और भक्तों को संक्षिप्त प्रवचन भी कहे।
उन्होंने कहा कि श्री सिद्धदाता आश्रम के बारे में सुना था और आज यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है। मंदिर तो बहुत हैं। सब मंदिर अंदर से स्वच्छ होते हैं लेकिन श्री सिद्धदाता आश्रम बाहर और अंदर दोनों तरफ स्वच्छ है। यहां की व्यवस्थाएं और सामाजिक प्रकल्प बहुत बढिय़ा चल रहे हैं। यहां स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य जी के सान्निध्य में भक्तगण अपना जीवन सफल बनाने का प्रयास कर रहे हैं जो कि बहुत सुखदायक है। यहां मैंने देखा है कि ब्रह्मचारी भी शिक्षा प्राप्त कर कल समाज को बनाने की तैयारी कर रहे हैं। जिसके लिए स्वामीजी भी बधाई एवं प्रशंसा के पात्र हैं। यहां पहुंंचने पर श्री सिद्धदाता आश्रम के अधिपति अनंतश्री विभूषित इंद्रप्रस्थ एवं हरियाणा पीठाधीश्वर श्रीमद् जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी के सान्निध्य में प्रबंधन समिति के सदस्यों ने श्री मोरारी बापू जी का भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी ने कहा कि श्री मोरारी बापू बहुत सरल संत हैं। उनसे मिलकर सहज आनंद प्राप्त हुआ। इस अवसर पर मानव रचना इंस्टीट्यूशंस की चेयरपर्सन श्रीमति सत्या भल्ला, मानव रचना यूनिवर्सिटी के चांसलर डा प्रशांत भल्ला, उपाध्यक्ष श्री अमित भल्ला, केबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल के भतीजे अमन गोयल जी, डीसीपी हेडक्वार्टर श्री विक्रम कपूर, न्यायाधीश श्री वीरेंद्र प्रसाद, पूर्व न्यायाधीश श्री उमानाथ सिंह, श्रम उपायुक्त फरीदाबाद श्रीमति सुधा शर्मा व अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *