May 1, 2025

रोड सेफ्टी आर्गेनाईजेशन फरीदाबाद की पूरी टीम की तरफ से सभी माँ बाप से एक अहम अपील

0
23
Spread the love

Faridabad  Aone News/ Dinesh Bhardwaj : आप सभी से अपील है की आप अपने 18 साल से कम उम्र के अपने अपने बच्यो को कोई भी वाहन चलाने के लिये अब बिलकुल ना दे| आपकी लापरवाही आपके बच्चे के साथ दुसरो की जान का खतरा बन सकती है| इसके लिए बच्चे के माँ बाप को अब तीन महीने की सजा भी हो सकती है एवं जुर्माना भी लग सकता है|

नाबालिग बच्चे को प्यार दे, वाहन नहीं

स्पेशल नोट : हरियाणा पुलिस नाबालिग बच्चो पर स्कूल में एवं सुबह ,शाम को पुरे हरियाणा में जल्द करवाई करने जा रही है| कृप्या करके आप सभी माँ बाप 18 साल से कम उम्र के अपने अपने बच्यो को कोई भी वाहन चलाने के लिये अब बिलकुल ना दे एवं ट्रैफिक के नियमों का हमेशा पालन करे |जय हिन्द जय भारत

आपसे सहयोग की आशा में
रोड सेफ्टी आर्गेनाईजेशन फरीदाबाद ( रजि.) हरियाणा के सभी सदस्य

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *