May 2, 2025

सुभाष बराला पंहुचे राजन मुथरेजा के निवास पर

0
11
Spread the love

Faridabad News : भारतीय जनता पार्टी के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला अपने दो दिवसीय प्रयास के दौरान दोपहर भोजन के लिए एन. एच 2 स्थित व्यवसायिक प्रकोष्ठ के संयोजक व भाजपा युवा नेता राजन मुथरेजा के निवास पर पंहुचे। राजन मुथरेजा के काफिले ने श्री बराला को एन.एच 1-2 के चौक से ढोल ताशों के साथ पूरी मार्किट का दौरा करवाते हुए अपने निवास पर लाए रास्ते में श्री बराला का कई सामाजिक व धाॢमक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। राजन मुथररेजा के निवास पंहुचने पर श्री बराला का सैंकड़ों लोगो ने भी फूल बुके देकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, अजय गौड़, डिप्टी मेयर देवेन्द्र गुर्जर,गजेन्द लाला, गार्गी कक्ड़,पार्षद जसवंत सिंह, गगन दीप (रींकू) रविन्द्र राणा, अजय नाथ,सुदेश भाटिया, एडवोकेट अशोक मुथरेजा,ओमा, बोबी, स. बहादुर सिंह सब्बरवाल, एन.एच गुरूद्वारे के प्रधान मनजीत सिंह चावला सहित सैंकडों लोग मौजूद थे। इस दौरान श्री बराल ने एन.एच. मंडल के महामंत्री सुनील भाटिया (सन्नी) जोकि अस्पताल में उपचाराधीन है का भी हाल फोन पर हाल जायजा लिया और उनके स्वास्थ्या की ईश्वर से कामना की।

अचानक मुथरेजा के निवास पर श्री बराला का आने से सियासी गलियारों में हवा तेज हो गई कि आने वाले विधान सभा चुनावों में भाजपा बडख़ल विधान सभा क्षेत्र के नया चेहरा मैदान में उतारना चाहती है इसलिए औपचारिक तौर पर श्री बराला राजन को आज अपना आर्शावादे देने पंहुचे। लेकिन चाहे कोई भी अंदर खाते राजनीती की बात हो लेकिन इन हालातों के चलते राजनीतिज्ञ लोगों का तो यह मानना है कि राजन के चमकते सितारे साफ दिखाई दे रहें है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *