May 2, 2025

युवा ब्राह्यण एकता संघ द्वारा भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा का हुआ आयोजन

0
25
Spread the love

Faridabad News : भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर युवा ब्राह्यण एकता संघ द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा मे हजारों की संख्या मे वाहनों पर सवार होकर युवा एवं नौजवानो ने भाग लिया। ढोल नगाड़ों के साथ यात्रा का शुभारंभ तिलपत के बाबा सूरदास मंदिर से किया गया। इससे पूर्व हवन एवं यज्ञ का आयोजन किया गया था, जिसमे शहीद चन्द्रशेखर आजाद के सुपौत्र अमित आजाद ने नारियल तोडकर शोभायात्रा का शुभारंभ किया।, बाडी बिलडर सोनू वत्स, हरियाणवी गायक प्रवीण कौशिक को युवा ब्राह्यण एकता संघ ने सम्मानित भी किया। शोभा यात्रा पल्ला, सैक्टर-37, सराय ख्वाजा, अशोका एंक्लेव, सैक्टर-29, ओल्ड फरीदाबाद से आते हुए सैक्टर-16 स्थित महर्षि पाराशर व्यायामशाला पर आकर समाप्त हुई, जिसमे फरीदाबाद के जिला ब्राह्मण सभा, अखिल भारतीय ब्राह्यण सभा, अखिल भारतीय ब्रहर्षि समाज, सर्व ब्राह्यण सभा ।ऊं ब्राह्मण सभा.लिव फार नेशन .हिंदू धर्म जागरण. सहित दिल्ली, गुड़गांव व आसपास के शहरो के ब्राह्यण संगठनों ने हिस्सा लिया। शोभा यात्रा बडे ही धूम-धड़ाके और गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। यात्रा मे घोड़ा बग्गी एवं हजारों युवाओ की टीम बाइक पर सवार होकर यात्रा का नेतृत्व कर रहे थे।शोभा यात्रा मे 15 से 20 हजार लोंगों के शामिल होने का अनुमान है रास्ते मे जगह जगह शोभायात्रा मे शामिल लोगों का स्वागत किया गया। पहली बार फरीदाबाद के इतिहास मे युवा ब्राह्यण एकता संघ द्वारा निकाली गई शोभा यात्रा से ब्राह्यण समाज गौरवान्वित महसूस कर रहा है। इस शोभायात्रा को ब्राह्मण संगठनों के अब तक के सबसे बडे शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है।इस अवसर पर फरीदाबाद की सभी धार्मिक सामाजिक एवं राजनीतिक ब्राह्मण हस्तियों ने शिरकत की।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *