April 30, 2025

दिल्ली लव कुश रामलीला कमेटी का भूमि पूजन समारोह लाल किला पर संपन्न

0
WhatsApp Image 2024-09-15 at 5.09.22 PM
Spread the love

New Delhi : लव कुश रामलीला कमेटी का भूमि पूजन समारोह लालकिला मैदान पर संपन्न हुआ| कमेटी के अध्यक्ष श्री अर्जुन कुमार ने बताया कि लीला मंचन समारोह 3 से 13 अक्टूबर 2024 तक होगा |दशहरा पर्व 12 अक्टूबर 2024 को पूरे देश में मनाया जाएगा | अर्जुन कुमार ने यह भी बताया कि भूमि पूजन समारोह श्री अर्जुन राम मेघवाल संसदीय कानून राज्य मंत्री , स्वतंत्र प्रभार भारत सरकार, हर्ष मल्होत्रा कॉर्पोरेट एवं सड़क परिवहन राज्य मंत्री भारत सरकार के कर कमलो से संपन्न हुआ|

वृंदावन, मथुरा, दिल्ली के प्रसिद्ध ब्राह्मणों द्वारा मंत्रों के साथ विधिवत तरीके से पूजा अर्चना हुई | कमेटी के अध्यक्ष श्री अर्जुन कुमार ने आए हुए सभी अतिथियों का पटका, स्मृति चिन्ह, शक्ति की प्रतीक गदा भेंट कर सम्मान किया गया|

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री अर्जुन राम मेघवाल संसदीय कानून राज्य मंत्री , स्वतंत्र प्रभार भारत सरकार ने कहा कि लव कुश रामलीला कमेटी हमारी भारतीय संस्कृति परंपराओं को जीवित रखे हुए हैं, प्रभु श्री राम की लीला के साथ-साथ मानव सेवा और सामाजिक हित के कार्यों में संलग्न है, श्री हर्ष मल्होत्रा कॉरपोरेट और सड़क परिवहन मंत्री ने कहा कि देश विदेश में प्रख्यात रामलीला कमेटी प्रभु श्री राम का संदेश जन-जन, युवा पीढ़ी जागृत करने के उद्देश्य से रामलीला करती है यह इसके लिए बधाई के पात्र हैं|

श्री अर्जुन कुमार यह भी बताया इस बार रामलीला हाईटेक डिजिटल तरीके से होगी लगभग 100 देश के टीवी चैनलों पर इसका लाइव टेलीकास्ट होगा | इस बार लीला श्री रामेश्वर धाम मंदिर की थीम पर तीन मंजिला मंच पर बॉलीवुड के लगभग 40 फिल्म स्टार लीला का मंचन करेंगे|

कमेटी के महासचिव श्री सुभाष गोयल ने बताया कि श्री सागर सिंह कलसी संयुक्त आयुक्त दिल्ली पुलिस, श्री मनोज कुमार मीणा डीसीपी नॉर्थ दिल्ली पुलिस, श्री मोहित बंसल, डिप्टी कमिश्नर एमसीडी, श्री संदीप दीक्षित पूर्व सांसद, देवेंद्र यादव अध्यक्ष दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी, विधायक पहलाद सिंह साहनी, अलका लांबा कांग्रेस नेता, अनिल भारद्वाज, राजेश जैन, संजय शर्मा व अन्य अतिथियों का इस अवसर पर स्मृति चिन्ह दुपट्टा पहना कर सम्मान किया गया व बहुत ही सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी संपन्न हुआ|

भूमि पूजन समारोह के अवसर पर लीला के पवन गुप्ता, सत्यभूषण जैन , सौरब गुप्ता प्रवीण गोयल, अंकुर गोयल, मदन अग्रवाल, राजकुमार गुप्ता, प्रवीण सिंघल,कपिल रस्तोगी, देवेंद्र चौधरी आदि ने सभी अतिथियों का सम्मान किया|

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *