ऐतिहासिक कलाकृतियों से परिचित हुए मीडिया विभाग के विद्यार्थी

- नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट-एनजीएमए का किया भ्रमण

फरीदाबाद, 2 जनवरी - जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के संचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग के विद्यार्थियों ने शीतकालीन इंटर्नशिप के अंतर्गत दिल्ली स्थित नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट (एनजीएमए) का एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण किया।

इस दौरे का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को भारतीय कला के गौरवशाली इतिहास, आधुनिक कला शैलियों और सांस्कृतिक विरासत से अवगत कराना था। कला के इन नमूनों के माध्यम से विद्यार्थियों ने समझा कि किस प्रकार विजुअल आर्ट्स संचार का एक सशक्त माध्यम हो सकता है। मीडिया विद्यार्थी संग्रहालय की कृतियों के सृजन दृष्टिकोण से परिचित हुए। उन्होंने जाना कि कैसे एक तस्वीर या पेंटिंग बिना शब्दों के भी एक पूरी कहानी बयां कर देती है, जो कि पत्रकारिता और मीडिया लेखन के लिए एक अनिवार्य कौशल है। आधुनिक और समकालीन कला  के बीच के सूक्ष्म अंतर को विद्यार्थियों ने बारीकी से समझा।

इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो पवन सिंह ने बताया कि मीडिया के विद्यार्थियों के लिए कलात्मक दृष्टि विकसित करना अत्यंत आवश्यक है। यह भ्रमण न केवल उनकी रचनात्मकता को बढ़ाएगा, बल्कि उन्हें फोटो जर्नलिज्म और फीचर राइटिंग जैसे विषयों में भी नई दिशा प्रदान करेगा।

भ्रमण के दौरान संग्रहालय परिसर में  अद्भुत एवं आधुनिक आर्ट के रूप में स्थापित द स्टेनलेस स्टील बनयान ट्री (डाडा) की फोटोग्राफी एवं वीडियो ग्राफी और रील बनाना विद्यार्थियों के लिए बेहतर अवसर साबित हुआ। उन्होंने अन्य जानकारी के लिए वहां भ्रमण पर आने वाले विदेशी पर्यटकों और मौजूद विशेषज्ञों से संवाद भी किया। सभी विद्यार्थियों के लिए यह अनुभव अत्यंत ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक रहा। इस संग्राहलय में  ‘घिका: भारत की यात्रा’ प्रदर्शनी ने विद्यार्थियों पर गहरी छाप छोड़ी। इस प्रदर्शनी में कलाकार निकोस घिका की भारत यात्रा से संबंधित दस्तावेज़ और कलाकृतियाँ प्रदर्शित की गई हैं। इस भ्रमण में मीडिया विद्यार्थियों के साथ प्रोडक्शन सहायक पंकज सैनी, अंजू सिंंह, विशाल  बैरवाल मौजूद रहे।