फरीदाबाद में गूंजी 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की गूंज, अंतर्राज्यीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का हुआ भव्य आगाज

फरीदाबाद, 13 जनवरी
 । मेरा युवा भारत , फरीदाबाद और युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में आज जिले में 'अंतर्राज्यीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम' का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस विशेष कार्यक्रम में गोवा प्रांत के 37 ऊर्जावान युवाओं ने हिस्सा लिया, जो हरियाणा की संस्कृति और विकास को करीब से जानने के लिए यहां पहुंचे हैं। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय परिषद सदस्य संदीप जोशी ने दीप प्रज्वलन कर किया। जिला युवा अधिकारी प्रियंका मलिक ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

मुख्य अतिथि संदीप जोशी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा देश की रीढ़ हैं। उन्होंने जोर दिया कि यदि युवाओं को सही अवसर और सकारात्मक दिशा मिले, तो भारत को पुनः विश्वगुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता। इस प्रकार के कार्यक्रम विभिन्न राज्यों की संस्कृतियों और विचारों को जोड़कर राष्ट्रीय एकता को सुदृढ़ करते हैं।

'मेरा युवा भारत' के एमिनेंट पर्सन अमित भारद्वाज ने कहा कि यह मंच युवाओं के व्यक्तित्व विकास और नेतृत्व क्षमता को निखारने का बेहतरीन अवसर है। वहीं पलवल से आए एमिनेंट पर्सन श्री मोहित पाठक ने युवाओं को आत्मनिर्भर और राष्ट्र के प्रति समर्पित होने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. राजवीर सिंह (प्रोफेसर, जीजीडीएस कॉलेज) ने 'विकसित भारत-2047' विषय पर युवाओं का मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका सर्वोपरि है और कर्तव्यों का पालन ही देश को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।

इस अवसर पर लेखाकार राजेंद्र शर्मा सहित पुष्पेंद्र ठाकुर, देवानंद, किरपण, वंदना, दीपक शर्मा, कविता, आशा रानी और सुनील अदाना सहित विभाग की पूरी टीम मौजूद रही। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन हिमांशु भट्ट द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम न केवल युवाओं के सर्वांगीण विकास में सहायक होगा, बल्कि सांस्कृतिक आदान-प्रदान के माध्यम से 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के सपने को भी साकार करेगा।