मनोनीत पार्षद सैनी ने जन्मदिवस पर सेवा का लिया संकल्प, ग्राम चंदावली में स्वच्छता अभियान चलाया

फरीदाबाद, 2 जनवरी। भाजपा के मनोनीत निगम पार्षद जसवंत पवार सैनी ने अपने जन्मदिवस के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत चंदावली में सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर एक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। यह अभियान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को साकार करने तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की स्वच्छ, स्वस्थ और आत्मनिर्भर गांवों की परिकल्पना को आगे बढ़ाने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम रहा।

इस अवसर पर जसवंत पवार सैनी ने कहा कि जन्मदिवस को यदि समाज सेवा से जोड़ा जाए, तो वही उसका सच्चा उत्सव होता है। स्वच्छता ही स्वास्थ्य और विकास की पहली सीढ़ी है। सफाई अभियान में ग्रामवासियों एवं सफाई कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर मोहना मार्किट कमेटी के चेयरमैन संदीप टोंगर ने उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा की ट्रिपल ईंजन सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में सडक़, नाली, खंडजे, मार्किट बोर्ड की सडक़ें, स्ट्रीट लाईट, सोलर लाईटें लगवा कर ग्रामीण क्षेत्र का भरपूर विकास करवा रही है। आज गांव चंदावली में जिस तरह से सफाई अभियान पार्षद जसवंत पंवार सैनी ने चलाया है पहले कभी जिस तरह के सफाई अभियान केवल बड़े शहरों में चलाए जाते थे, लेकिन अब ग्रामीण अंचल में भी सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता पर जोर दिया जा रहा है। इस अवसर पर गांव चंदावली वासियों ने स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में सहयोग दिया। इस अवसर पर सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।