
सूरजकुंड मेले में लगेगा ‘अधिकारों का मेला’, हालसा का विशेष स्टॉल देगा कानूनी जानकारी : सीजेएम रितु यादव
फरीदाबाद, 14 जनवरी। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रितु यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सूरजकुंड में सूरजकुंड इंटरनेशनल क्राफ्ट मेला में हालसा (HALSA) का विशेष स्टॉल लगाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस स्टॉल के माध्यम से मेले में आने वाले आम नागरिकों को उनके कानूनी अधिकारों एवं विभिन्न कानूनों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इसके साथ-साथ आमजन को कानूनी जागरूकता से संबंधित पुस्तकें एवं सामग्री निःशुल्क वितरित की जाएंगी, ताकि लोग सरल भाषा में कानून को समझ सकें।
श्रीमती रितु यादव ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि आम नागरिक मनोरंजन के साथ-साथ अपने अधिकारों और कानूनों की जानकारी भी प्राप्त कर सकें। इस प्रकार सूरजकुंड मेले में “अधिकारों का मेला” भी लगाया जाएगा, जिससे कोई भी व्यक्ति अपने कानूनी अधिकारों से वंचित न रह जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि कानून की जानकारी प्रत्येक नागरिक के लिए आवश्यक है, ताकि वह न्याय तक अपनी पहुँच बना सके और संविधान द्वारा प्रदत्त न्याय के अधिकार से कोई भी व्यक्ति वंचित न रहे।
सीजेएम रितु यादव ने आमजन से अपील की कि वे सूरजकुंड इंटरनेशनल क्राफ्ट्स मेले में आकर मनोरंजन के साथ-साथ हालसा द्वारा लगाए गए “अधिकारों के मेले” में भी अवश्य शामिल हों और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक बनें।