इस मैच में रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी ने पार्थ क्रिकेट अकादमी को 48 रन से हराया
Faridabad News : करनाल 3 मैच सीरीज 2026, रविंद्र फागना क्रिकेट ग्राउंड भूमि पाली फरीदाबाद में खेला गया, यह मैच पार्थ क्रिकेट अकादमी ओर रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया इस मैच में रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी ने पार्थ क्रिकेट अकादमी को 48 रन से हराया। यह मैच 20 ओवर का था। रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने लिया। रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने ओवर ने 20 ओवर मैं 2 विकेट के नुकसान पर 123 रन का लक्ष्य दिया रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कनव शर्मा ने 65 गेंदों में 6 चौके की मदद से 66 रन, हार्दिक कसाना और पार्थ शर्मा ने 21–21 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पार्थ क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते टीम ने 18.3 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 81 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा। पार्थ क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सोमिल ने 37 गेंद में 2 चौकों की मदद से 25 रन और सुमित ने 12 गेंद में 2 चौके की मदद से 13 रन बनाए। रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए अभिनव पांडे ने 3.3 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट, अरमान मलिक ने 3 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट, विहान जॉली ने 3 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट, कार्तिक बिष्ट और दिव्यम मुदगिल ने 1–1 विकेट हासिल किया।
इस मैच का मैन ऑफ द मैच अरमान मलिक और फाइटर ऑफ द मैच सुमित को दिया गया।