पर्नोड रिकार्ड इंडिया ₹27,445.80 करोड़ के साथ सबसे बड़ी अल्कोहलिक पेय कंपनी बनी


05 January, 2026 | FY25 में ₹27,445.80 करोड़ की समेकित बिक्री के साथ पर्नोड रिकार्ड इंडिया ने मूल्य के लिहाज से देश की सबसे बड़ी अल्कोहलिक बेवरेज निर्माता कंपनी के रूप में अपनी स्थिति बरकरार रखी है। इस मामले में उसने डियाजियो इंडिया (यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड) को पीछे छोड़ा है।

बिज़नेस इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म टोफलर से प्राप्त वित्तीय आंकड़ों के अनुसार, FY25 में पर्नोड रिकार्ड इंडिया (PRI) की कुल आय ₹27,663.56 करोड़ रही, जो साल-दर-साल आधार पर 2.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है।

ब्रिटिश मल्टीनेशनल अल्कोहलिक बेवरेज कंपनी डियाजियो और फ्रांसीसी वाइन एवं स्पिरिट्स कंपनी पर्नोड रिकार्ड की भारतीय अनुषंगियों की कुल आय मिलकर ₹55,275.6 करोड़ तक पहुंच गई है। इसके बाद बीयर निर्माता यूनाइटेड ब्रुअरीज लिमिटेड (UBL) का स्थान आता है, जो अब डच मल्टीनेशनल ब्रूइंग कंपनी हाइनकेन के स्वामित्व में है। वित्त वर्ष 2024-25 में UBL की समेकित आय ₹19,444.44 करोड़ रही।

पर्नोड रिकार्ड इंडिया, जिसके लोकप्रिय ब्रांड्स में एब्सोल्यूट, शिवास रीगल और ग्लेनलिवेट शामिल हैं, पर्नोड रिकार्ड साउथ एशिया की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी है। इसके अलावा, पर्नोड रिकार्ड इंडिया सीग्राम पोर्टफोलियो भी है, जिसमें ब्लेंडर्स प्राइड, 100 पाइपर्स, लॉन्गिट्यूड 77 और नया ब्रांड एक्सक्लमेशन (Xclamat!on) शामिल हैं।

कंपनी ने पिछले वर्ष अपने इम्पीरियल ब्लू पोर्टफोलियो को घरेलू कंपनी तिलकनगर इंडस्ट्रीज़ को सौंप दिया था। FY25 में पर्नोड रिकार्ड इंडिया का मुनाफा ₹1,734.59 करोड़ रहा, जो 8 प्रतिशत की वृद्धि है। पिछले वर्ष यह ₹1,605.99 करोड़ था।

FY25 में ‘विज्ञापन एवं प्रचार व्यय’ ₹864.16 करोड़ रहा, जो FY24 के ₹845.15 करोड़ की तुलना में 2.25 प्रतिशत अधिक है। वहीं, कंपनी का कुल कर व्यय FY25 में ₹607.65 करोड़ रहा, जो 7.85 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।

पर्नोड रिकार्ड इंडिया के कुल खर्च FY25 में 2.23 प्रतिशत बढ़कर ₹25,321.33 करोड़ हो गए। घरेलू बिक्री से कंपनी की आय ₹27,099.38 करोड़ रही, जबकि निर्यात से ₹274.86 करोड़ की आय हुई।

पिछले महीने, पर्नोड रिकार्ड इंडिया के सीईओ जाँन टुबूल ने कहा था कि कंपनी प्रीमियमाइजेशन, इनोवेशन और उच्चतम श्रेणियों में भागीदारी जैसे कारकों के दम पर भारत में ‘डबल-डिजिट’ ग्रोथ हासिल करने की आकांक्षा रखती है।