
सुपर किंग ने किंग्स इलेवन को 17 रन से हराया
Faridabad News : 3rd RPCA जूनियर विंटर कप 2025–26 रविंद्र फागना क्रिकेट ग्राउंड भूमि पाली फरीदाबाद में खेला गया, यह मैच किंग्स इलेवन ओर सुपर किंग के बीच खेला गया। सुपर किंग ने किंग्स इलेवन को 17 रन से हराया। सुपर किंग ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया सुपर किंग की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 30 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 174 रन का लक्ष्य दिया सुपर किंग की ओर से बल्लेबाजी करते हुए पार्थ शर्मा ने 73 गेंद में 14 चौके की मदद से 78 रन, विराट ने 62 गेंद में 5 चौके की मदद से 47 रन बनाए। किंग्स इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए रितिक ने 5 ओवर में 1 मेडन 13 रन देकर 2 विकेट, दक्ष भड़ाना, मयंक नायक, अभिनव पांडे, सागर रावल और हेमंत ने 1–1 विकेट हासिल किया। किंग्स इलेवन की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 30 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा। किंग्स इलेवन की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अंकुर सिंह ने 50 गेंद में 7 चौके की मदद से 45 रन, अभिनय सेंगर और आदर्श ने 20-20 रन बनाए। सुपर किंग की ओर से गेंदबाजी करते हुए विपिन शर्मा ने 5 ओवर में मेडन 20 रन देकर 4 विकेट, दिव्यम मुदगिल, कबीर मेहंदीरत्ता, कविश और आशीष गिरी ने एक-एक विकेट हासिल किया
इस मैच का मैन ऑफ द मैच विपिन शर्मा और फाइटर ऑफ द मैच ऋतिक को घोषित किया गया।