सैलरीसे और सिटी यूनियन बैंक ने लॉन्च किया भारत का पहला सैलरी-केंद्रित क्रेडिट कार्ड

37.5% सैलरी डे बोनस रिवार्ड की अनूठी सुविधा के साथ


भारत, 22 दिसंबर 2025 – भारत के प्रमुख सैलरी-पावर्ड फाइनेंशियल वेलबीइंग प्लेटफॉर्म सैलरीसे ने आज सिटी यूनियन बैंक के सहयोग से लेवल अप क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने की घोषणा की। यह भारत का पहला ऐसा क्रेडिट कार्ड है, जिसे विशेष रूप से वेतनभोगी वर्ग की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है और यह रूपे क्रेडिट कार्ड-ऑन-यूपीआई टेक्नोलॉजी द्वारा संचालित है।

भारतीय रिज़र्व बैंक  के कैशलेस और डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण के अनुरूप, यह क्रेडिट कार्ड कामकाजी पेशेवरों के वास्तविक खर्च पैटर्न को पुरस्कृत करता है। इसमें रोज़मर्रा के यूपीआई भुगतान, ऑनलाइन ट्रांजैक्शन, आवश्यक मासिक बिलों और इन-स्टोर खरीदारी को रिवार्ड के दायरे में शामिल किया गया है।

उत्पाद नवाचार और बाज़ार में अलग पहचान

लेवल अप क्रेडिट कार्ड में भारत का पहला “सैलरी डे बोनस” फीचर शामिल है, जिसके तहत सैलरी मिलने वाले दिनों में 37.5% तक अतिरिक्त रिवार्ड दिए जाते हैं। इससे वेतनभोगी उपभोक्ता अपने नियमित और आवश्यक खर्चों पर अधिकतम लाभ उठा सकते हैं, जो सीधे उनके वेतन चक्र से जुड़े होते हैं।

जहां पारंपरिक क्रेडिट कार्ड आमतौर पर सीमित कैटेगरी में ही रिवार्ड देते हैं, वहीं लेवल अप क्रेडिट कार्ड इस मॉडल से आगे बढ़ते हुए क्रेडिट को सीधे यूपीआई इकोसिस्टम में सहज रूप से एकीकृत करता है। इसके साथ ही, नियोक्ता-आधारित सैलरी वेरिफिकेशन के ज़रिये अनुशासित और जिम्मेदार क्रेडिट उपयोग सुनिश्चित किया जाता है।

ग्राहक यह क्रेडिट कार्ड और अन्य चुने हुए फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स सैलरीसे ऐप के माध्यम से आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

यह साझेदारी सैलरीसे की सैलरी-ड्रिवन फाइनेंशियल इंफ्रास्ट्रक्चर और सिटी यूनियन बैंक की मज़बूत नियामकीय व बैंकिंग विश्वसनीयता का संयोजन है। इसके माध्यम से उपयोगकर्ताओं को रोज़मर्रा के यूपीआई लेनदेन में ही रिवॉल्विंग क्रेडिट लाइन की सुविधा मिलती है, जिससे अलग-अलग लोन के लिए आवेदन करने की आवश्यकता समाप्त हो जाती है। साथ ही, सैलरी से जुड़े सिस्टम के ज़रिये क्रेडिट का ज़िम्मेदार और नियंत्रित उपयोग सुनिश्चित होता है।

डिजिटल भुगतान ढांचे के साथ रणनीतिक संबंध

यह साझेदारी क्रेडिट कार्ड ऑन यूपीआई क्षमताओं को कामकाजी पेशेवर वर्ग तक पहुँचाकर भारत के डिजिटल भुगतान सिस्टम को मजबूत करती है। रूपे के जुड़ने और एनसीपीआई के क्रेडिट ऑन यूपीआई फ्रेमवर्क के माध्यम से, यह कार्ड पारदर्शी, सुरक्षित क्रेडिट पहुँच को सक्षम बनाता है, जबकि राष्ट्र के कैशलेस अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ने का भी समर्थन करता है।

सैलरीसे के सह-संस्थापक, मोहित गोरिसरिया ने कहा, ‘‘सैलरीसे का मकसद भारत के वेतनभोगी कर्मचारियों को वित्‍तीय रूप से सशक्‍त करना और उनकी जिंदगी को बेहतर बनाना है। लेवल अप क्रेडिट कार्ड वेतनभोगी लोगों को वो फायदे देता है, जिनके वे असल में हकदार हैं। इससे क्रेडिट में बराबरी आती है। यूपीआई पर क्रेडिट कार्ड, रोजमर्रा की जिंदगी से मैच करने वाले रिवॉर्ड्स, लाउंज एंट्री और कम फॉरेक्स चार्ज जैसे लग्ज़री फायदों के साथ, यह प्रोडक्ट लाखों कामकाजी पेशेवरों के लिए पैसे की बात आसान बनाता है। साथ ही, उनकी लाइफस्टाइल को बेहतर करता है। हमें सिटी यूनियन बैंक के साथ साझेदारी करके गर्व हो रहा है, जो पूरे भारत में जिम्मेदार और डिजिटल क्रेडिट को अपनाने में मदद करती है।’’

सिटी यूनियन बैंक के एक्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर, विजय आनंद आर ने कहा, "क्रेडिट कार्ड ऑन यूपीआई के साथ, हम क्रेडिट पहुँच के एक आधुनिक, सुरक्षित और ग्राहक-केंद्रित मॉडल को सक्षम कर रहे हैं। वेतनभोगी व्यक्ति भारत की उपभोग अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, और सैलरीसे के साथ यह सहयोग क्रेडिट के अनुशासित उपयोग को प्रोत्साहित करते हुए डिजिटल समावेशन का विस्तार करने की हमारी प्रतिबद्धता से पूरी तरह से मेल खाता है। हमें इस अनूठे उत्‍पाद को शक्ति प्रदान करने में खुशी हो रही है और हमारी सैलरीसे के साथ आगे भी और उत्‍पाद तैयार करने की योजना है।"