लंबित एवं अवैध पानी और सीवर कनेक्शनों को नियमित बनाने  के लिए लगाए जाएंगे कैंप - सलोनी शर्मा एडिशनल कमिश्नर 

फरीदाबाद। नगर निगम की अतिरिक्त आयुक्त  सलोनी शर्मा ने आज निगम क्षेत्र में पानी और सीवर कनेक्शन से संबंधित मामलों को लेकर सभी जोन के अधिकारियों की बैठक ली। 

बैठक में सभी जोन के क्षेत्रीय एवं कर अधिकारी, कार्यकारी अभियंता एसडीओ तथा पानी कनेक्शन से संबंधित सभी जोन के इंस्पेक्टर मौजूद रहे।

निगम की अतिरिक्त आयुक्त सलोनी शर्मा ने बैठक में निर्देश दिए कि अधिक से अधिक लंबित एवं अवैध पानी और सीवर कनेक्शनों को नियमित (विधिक/वैलिड) बनाने पर विशेष फोकस किया जाए। उन्होंने कहा कि नगर निगम जल्द ही शिविर विभिन्न स्थानों पर (कैंप) आयोजित करेगा।

 जिनके माध्यम से नागरिकों के लंबित या अवैध पानी कनेक्शन नियमित किए जाएंगे ताकि लोगों को पानी का बिल जमा करने, नया कनेक्शन लेने या किसी भी प्रकार की पानी संबंधी सेवा प्राप्त करने में कोई परेशानी न हो।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी रिपोर्ट समयबद्ध तरीके से तैयार रखें और सुनिश्चित करें कि अधिक से अधिक उपभोक्ताओं तक यह सुविधा पहुँच सके। 
अतिरिक्त आयुक्त सलोनी शर्मा ने शहरवासियों से भी अपील की है कि जिन लोगों के अपने सीवर और पानी के कनेक्शन निगम द्वारा वैध नहीं कराएं वे अपने अपने सीवर और पानी के कनेक्शन को अपने संबंधित कार्यालय में पहुंचकर रेगुलर एवं वैध कराए ताकि निगम की तरफ से की जाने कार्यवाही से भी बचा जा सके।

बैठक में कार्यकारी अभियंता नितिन कादियान,एसडीओ अमित चौधरी, क्षेत्र एवं कर अधिकारी विकास कन्हैया,सुमन रतरा,सृष्टि बब्बर,दीपा पब्बी ,अशोक कुमार सहित इंस्पेक्टर मौजूद रहे।