जे.सी. बोस विश्वविद्यालय में “यौन उत्पीड़न निवारण सप्ताह” का सफलतापूर्वक आयोजन

फरीदाबाद, 18 दिसंबर 2025 – जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के आंतरिक शिकायत समिति (महिला प्रकोष्ठ) द्वारा “यौन उत्पीड़न निवारण सप्ताह” का आयोजन किया गया। इस सप्ताह के दौरान विभिन्न जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को यौन उत्पीड़न से संबंधित महत्वपूर्ण प्रावधानों एवं सहायता तंत्रों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों को कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध एवं प्रतितोष) अधिनियम, 2013 के प्रमुख प्रावधानों, महिला हेल्पलाइन, संकटग्रस्त महिलाओं की सहायता हेतु वन स्टॉप सेंटर तथा महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा हाल ही में लॉन्च किए गए राष्ट्रव्यापी केंद्रीकृत डिजिटल प्लेटफॉर्म एसएचई-बॉक्स के बारे में जागरूक किया गया। यह प्लेटफॉर्म यौन उत्पीड़न संबंधी शिकायतों के पंजीकरण एवं निगरानी की सुविधा प्रदान करता है।

ये गतिविधियां आंतरिक शिकायत समिति की सदस्याओं प्रो. संध्या दीक्षित, डॉ. तरुणा नरूला, रेणु डागर एवं आरती सिंह द्वारा संचालित की गईं।

सप्ताह के हिस्से के रूप में, विश्वविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल में संबंधित विषयों पर नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें छात्राओं की भागीदारी अत्यंत उत्साहजनक रही। हॉस्टल निवासी छात्रा सपना ने प्रथम पुरस्कार जीता, जबकि याशिका एवं मुस्कान ने क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त किए।