इनर व्हील क्लब फरीदाबाद सेंट्रल की ओर से नेत्रहीन जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया
Faridabad News : इनर व्हील क्लब फरीदाबाद सेंट्रल की ओर से आज सेक्टर 14 में नेत्रहीन जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न कर गया। इसमें चार जोड़ों ने विवाह बंधन में बंद कर फेरे लिए। इस खास अवसर पर इनर व्हील क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन दीपिका बाली ने कहा कि कन्यादान महादान होता है और किसी दूसरे की कन्या को अपनी कन्या मानकर कन्यादान करना उससे भी बहुत बड़ा कार्य होता है और इनर व्हील क्लब फरीदाबाद सेंट्रल ऐसे कार्यों में लगातार आगे रहा है। इस मौके पर क्लब प्रेसिडेंट रेनू ठक्कर ने बताया कि इस बार say no to plastic मुहिम को आगे ले जाते हुए जो शादी में भाजी दी जाती है वह भी स्टील के बर्तनों में उपलब्ध कराई गई है। रोटरी क्लब लगातार समाज से जुड़े हुए कार्य में आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता है चाहे प्रदूषण की रोकथाम के लिए वृक्ष लगाना हो या फिर से Say no to Plastic कैंपेन हो या फिर नेत्रहीन जोड़ों का सामूहिक विवाह कराना हो।
इस मौके पर इनर व्हील क्लब फरीदाबाद सेंट्रल से मधु वर्मा ने बताया कि क्लब न केवल नेत्रहीन जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न करता है बल्कि साल भर तक उनका ख्याल भी रखता है जिससे उन्हें किसी परेशानी का सामना न करना पड़े जिसमें घरेलू सामान से लेकर राशन तक उन्हें उपलब्ध कराया जाता है।
इस मौके पर रोटरी क्लब फरीदाबाद सेंट्रल के डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन नरेश वर्मा, सेक्रेटरी योगराज गुप्ता, अनिल राहत, रोटरी क्लब अमृता के प्रेसिडेंट अनिल जैन,अनीता जैन ,सुमन घई, शेफाली गर्ग, अनीता ठक्कर, अंजलि जैन, ममता गुप्ता,
रूपा शर्मा, शोभा मेहरा, पूनम जैन, रजनी चौधरी, ऋतु खन्ना, चित्रलेखा,पूनम गुप्ता , श्वेता कपूर, नीरू राहत, श्वेता गोयल ,राजबाला, अनुपमा गर्ग, पवन घई, सुदेश गर्ग , नीलम अरोड़ा, प्रभा मल्होत्रा, सुनीता आर्य मौजूद रहे