अटल जी के सपनों को साकार कर मोदी जी भारत को विश्व मंच पर दिला रहे नई पहचान : पंकज पूजन रामपाल

फरीदाबाद 24 दिसंबर । भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल ने कहा कि अटल जी का नेतृत्व दूरदर्शिता, संवेदनशीलता और दृढ़ संकल्प का अद्भुत संगम था। उनके नेतृत्व में भारत ने पोखरण परमाणु परीक्षण के माध्यम से विश्व को अपनी सामर्थ्य का परिचय दिया, स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना के माध्यम से विकास की मजबूत नींव रखी और विदेश नीति में संतुलन व सम्मान की नई पहचान बनाई। आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी अटल बिहारी वाजपेयी जी के दिखाए मार्ग पर चलते हुए भारत को विश्व पटल पर नई पहचान दिला रहे हैं और अटल जी का भारत बन रहा वैश्विक शक्ति का केंद्र बनता जा रहा है । मोदी जी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भर और विकसित भारत की ओर तेजी से अग्रसर है और हर नागरिक को सशक्त बनाने का कार्य किया जा रहा है।

भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की अमर स्मृतियों को नमन करते हुए ‘अटल स्मृति वर्ष’ के अंतर्गत आज भारतीय जनता पार्टी फरीदाबाद द्वारा अटल जी की प्रतिमा पर जिले की बडखल व फरीदाबाद विधानसभा में भव्य दीपांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर अटल जी की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित की गई तथा दीप प्रज्वलन कर उन्हें कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।

बड़खल विधानसभा क्षेत्र में नीलम चौक स्थित अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा पर जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल व जिला महापौर प्रवीण जोशी के नेतृत्व में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहीं फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर भी कार्यक्रम संपन्न हुआ।

इस अवसर पर जिला महामंत्री चौधरी प्रवीण गर्ग, शोभित अरोड़ा, इस कार्यक्रम के जिला संयोजक ओमप्रकाश रक्षवाल, सह संयोजक प्रकाशवीर नागर, गिर्राज त्यागी, राधेश्याम भाटिया, जिला उपाध्यक्ष विक्रम सिंह अरुआ, सीमा भारद्वाज, जिला सचिव मनीष छोंकर,भाजपा मंडल अध्यक्ष शुभांकित गुप्ता, तृप्ति माला, महेश कुमार,अरुणिमा सिंह, अजीत नम्बरदार,रोमा नम्बरदार,कुलदीप चंदीला,सचिन शर्मा पार्षद,रिंकू सिलानी,विनय भाटी, भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, विभिन्न मोर्चों के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल ने अपने संबोधन में कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि भारत की आत्मा की आवाज थे। उन्होंने कहा कि “अटल स्मृति वर्ष” के अंतर्गत 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक जिले भर में भाजपा मंडल, मोर्चे प्रकोष्ठ एवं विभाग के कार्यकर्ताओं द्वारा बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अटल जी के विचारों, मूल्यों और राष्ट्र के प्रति उनके समर्पण को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।

श्री रामपाल ने आगे कहा कि भाजपा कार्यकर्ता अटल जी के आदर्शों को अपना जीवन मंत्र मानकर समाज सेवा, राष्ट्र सेवा और संगठन की मजबूती के लिए निरंतर समर्पित भाव से कार्य करेंगे। अटल स्मृति वर्ष के कार्यक्रम विशेष रूप से युवा पीढ़ी को अटल जी के विचारों से जोड़ने और राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करने का सशक्त माध्यम बनेंगे।