.jpeg)
गांव के विकास और स्वच्छता में सक्रिय योगदान दे ग्रामीण : डीसी आयुष सिन्हा
- डीसी आयुष सिन्हा और डीसीपी राजकुमार ने ग्रामीणों की सार्वजनिक व व्यक्तिगत समस्याएं सुनी, दिए समाधान हेतु निर्देश
- रात्रि ठहराव कार्यक्रम के माध्यम से फरीदाबाद प्रशासन ने मंझावली गांव में किया ग्रामीणों से संवाद
फरीदाबाद, 30 दिसंबर।
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार जिला प्रशासन फरीदाबाद की ओर से गत सोमवार को मंझावली गांव में रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में उपायुक्त (डीसी) आयुष सिन्हा तथा डीसीपी राजकुमार ने ग्रामीणों के साथ सीधा संवाद स्थापित किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की सार्वजनिक एवं व्यक्तिगत समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। इस दौरान पार्षद रेखा रानी और गांव के सरपंच सूरजपाल भूरा भी मौजूद रहे। रात्रि ठहराव कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत की तरफ से सभी का फूल माला पहनाकर और पगड़ी बांधकर अधिकारियों का स्वागत किया गया।
डीसी आयुष सिन्हा ने कहा कि हरियाणा सरकार जनसेवा को समर्पित होकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर के साथ ही लोगों के घर द्वार उनकी जन सुनवाई करने के उद्देय से रात्रि ठहराव कार्यक्रम के तहत प्रशासन गांव में पहुंच रहा है। डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन हर समय नागरिकों की समस्याएं सुनने और उनका समाधान करने के लिए तत्पर है। किसी भी नागरिक की किसी भी विभाग से संबंधित यदि कोई समस्या है तो वह बिना किसी हिचक के प्रशासन के समक्ष रखें, उनका समयबद्ध ढंग से समाधान किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे गांव के विकास में अपना योगदान दें। गांव के विकास में प्रत्येक नागरिक की भूमिका होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गांव की साफ-सफाई रखना हमारे हाथ में है। अपने आसपास परिवेश में गंदगी का आलम न बनने दें।
डीसी आयुष सिन्हा ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की अनेक कल्याणकारी योजनाएं जरूरतमंद पात्र लोगों के लिए संचालित हैं। लाभार्थी योजना की जानकारी के लिए संबंधित विभागों से संपर्क करें। सभी योजनाएं परिवार पहचान पत्र से जुड़ी हैं और सेवाएं ऑनलाइन की गई हैं, ताकि पारदर्शिता के साथ अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नागरिकों को योजनाओं का लाभ लेने में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
डीसीपी राजकुमार ने बताया कि गांव में नशे की समस्या को लेकर सर्वे किया गया है। जिसके तहत ग्रामीण स्तर पर एक समिति गठित की गई है, जिसमें स्थानीय लोगों को शामिल किया गया है, ताकि गांव को नशा मुक्त घोषित किया जा सके। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि यदि कहीं भी नशे का व्यापार करने वाले व्यक्तियों की जानकारी मिले तो तुरंत प्रशासन या पुलिस को 9050891508 पर अथवा 1933 पर या NCB MANAS portal पर नशे के विरुद्ध गुप्त सूचनाएं देकर सूचित करें, ताकि समय रहते कठोर कार्रवाई की जा सके। साथ ही ग्रामीणों को साइबर सुरक्षा के बारे में जानकारी प्रदान की।
उन्होंने सड़क सुरक्षा पर जोर देते हुए कहा कि धुंध के मौसम में दोपहिया वाहन चालक हेलमेट का उपयोग करें और वाहनों पर रिफ्लेक्टर स्टीकर लगाएं। ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर भी स्टीकर लगाने की व्यवस्था की जाएगी। अंत में सभी नागरिकों से फरीदाबाद को नशा मुक्त, अपराध मुक्त और सड़क दुर्घटना मुक्त बनाने का संकल्प लेने का आह्वान किया गया।
इस अवसर पर एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, डीडीपीओ प्रदीप कुमार सहित सभी विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।